साउथ सिनेमा में शोक की लहर है। एक्ट्रेस पवित्रा जयराम का निधन हो गया है। उनकी मौत सड़क दुर्घटना नें हुई है। ऐसे में पवित्रा के निधन की खबर से फैंस सदमे में हैं। उन्हें तगड़ा झटका लगा है। घटना आंध्र प्रदेश के महबूबनगर के पास की है। बताया जा रहा है यहां उनकी कार का भयंकर एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद पवित्रा ने दम तोड़ दिया। ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।
पवित्रा जयराम तेलुगु और कन्नड़ टीवी सीरिल्स की एक्ट्रेस हैं। उनका जन्म कर्नाटका में हुआ था। वो छोटी उम्र से ही एक्टिंग करना पसंद करती थीं। उन्होंने अपने सपने को पूरी लगन से पूरा किया और कन्नड़ टेलीविजन में अच्छा खासा नाम कमा कर पूरा किया। उन्होंने छोटे पर्दे पर एक्टिंग की अलग ही छाप छोड़ी थी। पवित्रा ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में की थी। वो पहली बार टीवी सीरियल ‘जोकली’ में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल्स ‘रोबो फैमिली’, ‘गलीपाटा’, ‘चंद्रा चकोरी’ और अन्य कई शोज में काम किया है।
इसके साथ ही पवित्रा जयराम तेलुगु टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2018 में सीरियल Ninne Pelladatha के जरिए पहली बार तेलुगु टीवी शो में काम किया था। उन्होंने ‘त्रिनारायणी’ और ‘स्वर्ण पैलेस’ जैसे सीरियल्स में भी काम किया है।
फिल्मों में भी कर चुकीं अभिनय
इतना ही नहीं, पवित्रा जयराम टीवी सीरियल्स के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इसमें ‘बुच्चीनायडू कनड्रिगा’ (तेलुगु), ‘मेलोब्बा मायावी’ (कन्नड़) और ‘मंजरी’ (कन्नड़) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
फिल्मों से पहले करती थीं ये काम
अगर पवित्रा जयराम के संघर्षों की बात की जाए तो फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कड़ी मेहनत की थी। उनका फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था, जिसकी वजह से पर्दे पर दिखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसकी वजह से वो ज्यादा पढ़ नहीं पाई थीं और छोटी-मोटी जॉब करके खर्च चलाती थीं। इसमें हाउस कीपर, सेल्स गर्ल और लाइब्रेरी असिस्टेंट जैसे काम शामिल हैं।
16 की उम्र में पवित्रा जयराम ने की थी शादी
पवित्रा जयराम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी। एक्ट्रेस एसएससी एग्जाम की तैयार भी कर चुकी हैं। पेपर देने के बाद वो बेटा और बेटी के साथ बैंगलुरु शिफ्ट हो गई थीं।