जब भी साउथ के बड़े डायरेक्टर्स की चर्चा होती है तो इसमें सबसे पहला नाम अगर किसी का आता है तो वो हैं एस एस राजामौली। उन्होंने अपने करियर में अभी तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है। उनकी फिल्में हमेशा ही बड़े बजट की रही हैं, जिसमें भव्य सेट और एक सीन्स ऐतिहासिक रहे हैं। उनकी फिल्म 1000 करोड़ कमाने वाली मूवीज रही हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत फिल्म ‘मगधीरा’ से की थी। इसमें राम चरण और काजल अग्रवाल ने लीड रोल प्ले किया था। इसके बाद डायरेक्टर ने ‘बाहुबली’ और ‘RRR’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। राजामौली आज एक सफल निर्देशक के तौर पर जाने जाते हैं। वो अक्सर फिल्मों की शूटिंग के दौरान एक्टर्स को सीन्स को समझाने के लिए खुद ही अभिनय करते हैं। इस सफल डायरेक्टर बनने के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है और त्याग है। बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि वो एक बार पैसे बचाने के लिए सस्ते और गंदे होटल में रुके थे। चलिए बताते हैं उनसे जुड़े इस किस्से के बारे में…

दरअसल, एस एस राजामौली इन दिनों नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘मॉर्डन मास्टर्स’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इसे ओटीटी पर रिलीज किया गया है। इसी बीच राम चरण ने डायरेक्टर से जुड़ा किस्सा बताया है। एक्टर ने बताया कि वो एक दिन राजामौली के साथ लॉन में बैठे थे। इस दौरान डायरेक्टर ने एक्टर से सवाल किया कि वो किसमें अच्छे हैं? क्या सीखा है? कौन सी मार्शल आर्ट की है? किस तरह की ट्रेनिंग ली है? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनको लगता है कि राम चरण ने घुड़सवारी की है? साउथ एक्टर ने बताया कि इस दौरान निर्देशक ज्यादा से ज्यादा राम चरण के बारे में समझने की कोशिश कर रहे थे।

जब गंदे और सस्ते होटल में रुके राजामौली

इतना ही नहीं, राजामौली को लेकर प्रभास ने भी एक शानदार किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि एक बार सभी अच्छे होटल में रुके थे लेकिन वो पैसे बचाने के लिए सस्ते और गंदे में होटल में रुके थे। ‘बाहुबली’ एक्टर ने राजामौली के फिल्मों के प्रति डेडिकेशन के बारे में बताया है। उन्होंने फिल्म ‘बाहुबली’ की शूटिंग से जुड़े किस्से का जिक्र किया और कहा कि वो सभी महाबलेश्वर में शूटिंग कर रहे थे। डायरेक्टर ने सभी के लिए एक बढ़िया होटल बुक किया था जबकि खुद के लिए कहीं और। इस पर प्रभास ने राजामौली से अपने साथ रहने के लिए कहा था क्योंकि ये काफी अच्छा होटल था।

प्रभास के ऑफर के बाद राजामौली ने जोर देकर मना कर दिया और कहा कि वो बजट बचाना चाहते हैं इसलिए किसी आम होटल में रुके हैं। एक्टर ने बताया कि वहां ना तो बाथरूम साफ था और ना ही कोई सुविधा थी। वो कहते हैं कि वो इसके पहले ऐसे किसी व्यक्ति से नहीं मिले। प्रभास बताते हैं कि निर्देशक काफी अलग हैं और सिर्फ वही ‘बाहुबली’ बना सकते हैं।

2 अगस्त को रिलीज हुई ‘मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली’

बहरहाल, अगर एसएस राजामौली की फिल्म ‘मॉडर्न मास्टर्स’ की बात की जाए तो इसमें डायरेक्टर के जीवन को दिखाया गया है। इसमें एक्टर्स उनके बारे में बता रहे हैं। इस बायोग्राफिकल डॉक्यूमेंट्री के डायरेक्टर राघव खन्ना हैं। इसे 2 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है। सीरीज कंपेनियन स्टूडियो द्वारा निर्मित की गई है।