सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे, दोनों ने एक दूसरे से शादी भी की। सामंथा और नागा ने क्रिश्चियन वेडिंग और साउथ वेडिंग दोनों की थी। मगर बाद में नागा और सामंथा का तलाक हो गया, दोनों ने तलाक के विषय में कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि नागा ने सामंथा को चीट किया था, सामंथा ने खुद भी कई बार ऐसा कहा है कि शादी टूटने में उनकी कोई गलती नहीं थी, उन्होंने अपना 100 परसेंट दिया था। जहां नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला संग सगाई कर ली है वहीं, सामंथा अभी तक सिंगल हैं। मगर सामंथा ने तलाक के बाद कुछ ऐसा किया था जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया था।
सामंथा रुथ प्रभु का रिवेंज गाउन
Elle Sustainability Awards में सामंथा रुथ प्रभु ब्लैक गाउन पहने नजर आईं। ये गाउन इस वजह से चर्चा में रहा क्योंकि ये सामंथा रूथ प्रभु का वेडिंग गाउन था जिसे वाइट से ब्लैक किया गया और इसमें से फूलों की सजावट को हटा दिया गया था। जब लोगों को पता चला कि ये वही गाउन है जिसे एक्ट्रेस ने कभी अपनी शादी में पहना था, तो लोगों को प्रिंसेस डायना की ‘रिवेंज ड्रेस’ याद आ गई। जब उन्होंने पति की बेवफाई का बदला लेने के लिए अपने वेडिंग गाउन को ब्लैक रिवेंज गाउन में तब्दील कराया था। लोगों ने सामंथा की तस्वीर पर कमेंट करके यही लिखा कि ये उन्हें प्रिंसेस डायना के रिवेंज गाउन की याद दिला रही है। एक ने लिखा- ये रिवेंज गाउन है। वहीं एक यूजर ने लिखा- सबसे अच्छा रिवेंज गाउन। वहीं एक ने लिखा- सैम 2.0, मुझे ये पसंद आया, आप पर गर्व है।
सामंथा ने फोटो शेयर कर लिखी थी जीवन में बदलाव की बात
आपको बता दें कि सामंथा ने Elle Sustainability Awards में पहने ब्लैक गाउन की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था। इसे साझा करने के साथ ही एक्ट्रेस ने लंबी चौड़ी पोस्ट भी लिखी थी। इसमें उन्होंने बताया था कि जीवन में कुछ बदलाव और आदतें बदलना जरूरी होता है। उन्होंने पोस्ट में ड्रेस को लेकर लिखा था कि उनकी इस ड्रेस को kresha bajaj ने री-डिजाइन किया है। एक्ट्रेस ने आगे लिखा था कि इसे देखकर कुछ लोगों को पुरानी याद आ सकती है। लेकिन, उनका मानना था कि पुराने कपड़ों को दोबारा से उपयोग में लाना उन कई कदमों में से एक है, जो आदतों को बदलने और जीवनशैली को अधिक टिकाऊ बनाते हैं। इसे करना जरूरी था। उन्होंने लोगों को भी ऐसी कोशिश करने के लिए भी कही थी। साथ ही धन्यवाद भी कहा था।
4 साल में ही टूट गया था सामंथा और नागा चैतन्य का रिश्ता
आपको बता दें कि सामंथा और नागा चैतन्य ने 6 अक्टूबर, 2017 में गोवा में शादी की थी। इनकी वेडिंग साउथ की महंगी शादियों में से एक रही थी। तीन दिनों तक इनका वेडिंग फंक्शन चला था। एक्स कपल ने क्रिश्चियन और हिंदू रिति-रिवाजों से शादी की थी। दोनों साउथ के फेवरेट कपल रहे लेकिन, इनका रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया और 4 साल में ही इनके रास्ते अलग हो गए। हालांकि, इनके अलग होने की कारण कभी साफ नहीं हुआ लेकिन, तलाक के ऐलान के बाद एक्ट्रेस पर लोगों ने काफी गंभीर आरोप लगाए थे कि वो बच्चा नहीं चाहती हैं। बॉलीवुड में आने के लिए शादी तोड़ी। ना जाने कैसे-कैसे आरोप लगाए थे।
वहीं, तलाक के 3 साल ही ठीक से नहीं बीते और नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला से सगाई कर ली। सगाई से पहले दोनों के डेटिंग को लेकर खूब खबरें रहीं। बहरहाल, अगर सामंथा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘खुशी’ में देखा गया था।