नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने 8 अगस्त को शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली। उन्होंने सामंथा से तलाक के करीब ढाई साल के बाद दूसरी शादी का फैसला किया है। एक्ट्रेस पत्नी से तलाक के बाद एक्टर का नाम लगातार शोभिता के साथ जुड़ रहा था, जिस पर उन्होंने कभी भी मुहर नहीं लगाई थी लेकिन, इंगेटजमेंट के बाद इनके रिश्ते पर मुहर लग गई। नागा चैतन्य और सामंथा का तलाक शादी के चार साल में हो गया था। इस तलाक का दोषी लोगों ने सामंथा को माना था। उन पर अबॉर्शन से लेकर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर तक के आरोप लगे थे, जिस पर एक्ट्रेस ने एक बार खुद चुप्पी तोड़ी थी। चलिए बताते हैं इसके बारे में…
दरअसल, आरोपों के बाद सामंथा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने तलाक के बाद लगे आरोपों पर पहली बार रिएक्शन दिया था। उन्होंने लिखा था, ‘अपने पर्सनल क्राइसेस पर आप सभी का इमोशनल इन्वेस्टमेंट देखकर अभिभूत हूं। गलत अफवाहों और खबरों के बीच आपने जो मेरे लिए चिंता जाहिर की है इसके लिए मैं आभारी हूं। वो कहते हैं मेरे अफेयर्स थे, कभी बच्चा नहीं चाहती थी, मैंने अबॉर्शन कराया है और मैं मौका परस्त हूं।’
इसके साथ ही सामंथा ने अपने तलाक के दर्द को लेकर आगे कहा था, ‘तलाक अपने आप में एक दर्दनाक प्रक्रिया है। मुझे अकेले इससे उबरने का मौका दें। मुझ पर इस तरह के पर्सनल अटैक करना मेरे लिए काफी कठोर है। लेकिन मैं आप सभी से ये वादा करती हूं कि ऐसे आरोपों से मैं खुद को कभी टूटने नहीं दूंगी।’
चौथी एनिवर्सरी से पहले ही टूट गया था रिश्ता
आपको बता दें कि नागा चैतन्य और सामंथा का रिश्ता शादी के चार साल बाद 2021 में टूट गया था। कपल ने सोशल मीडिया पर 2 अक्टूबर, 2021 को तलाक का ऐलान किया था। एक्स कपल ने एक जैसी पोस्ट शेयर की थी और लिखा था कि दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया था। पोस्ट में आगे ये भी लिखा था कि उनके रिश्ते में हमेशा एक विशेष बंधन रहेगा। साथ ही एक्ट्रेस ने सौभाग्यशाली भी बताया था कि उनकी दोस्ती उनके रिश्ते का मूल हिस्सा थी। इतना ही नहीं, उन्होंने मीडिया और फैंस से प्राइवेसी को बरकरार रखने के लिए अनुरोध भी किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तलाक से पहले फैमिली कोर्ट की ओर से सामंथा और नागा चैतन्य की काउंसलिंग की गई थी। लेकिन, उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला। वहीं, तलाक की वजह का दोनों में से किसी ने भी कभी खुलासा नहीं किया कि आखिर रिश्ते में दरार कहां से आई। हालांकि, ऐसी चर्चा रही है कि नागा चैतन्य, सामंथा के लिए अच्छे हसबैंड नहीं थे। लेकिन, इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया था।