सूर्या और बॉबी देओल की फैंटसी-एक्शन फिल्म ‘कंगुवा’ का ओटीटी प्रीमियर 8 दिसंबर को होगा। शानदार सीन और एक्शन सीक्वेंस के अलावा फिल्म में इमोशनल ड्रामा और कई ट्विस्ट भी है। फिल्म के ओटीटी रिलीज का कई फैंस को इंतजार था और अब उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है।
शिवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सूर्या मुख्य भूमिका में हैं, जबकि बॉबी देओल विलेन के रोल में हैं वहीं दिशा पाटनी फिल्म में एक अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म 8 दिसंबर से भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध होगी। ‘कंगुवा’ प्राइम मेंबरशिप का हिस्सा होगी, जिसका सब्सक्रिप्शन भारत में ₹1499/साल है।
‘पुष्पा 2’ के क्रेज़ के बीच अल्लू अर्जुन के खिलाफ FIR दर्ज, महिला की मौत से जुड़ा है मामला
फिल्म की कहानी फ्रांसिस (सूर्या) नाम के एक निडर बाउंटी हंटर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ज़ेटा नामक एक खोए हुए बच्चे से मिलता है। ज़ेटा से उसकी एक हजार साल पुरानी एक ब्रह्मांडीय कड़ी जुड़ी हुई है। ज़ेटा से अपने संबंध को समझने की कोशिश करते हुए, फ्रांसिस उसे एक खतरनाक गुट से बचाने का प्रयास करता है। इसी दौरान, वह अपने पिछले जीवन की रहस्यमयी झलकियां देखता है। जैसे-जैसे फ्रांसिस इन यादों के टुकड़ों को जोड़ने की कोशिश करता है, वह ज़ेटा और अपने ऊपर मंडरा रहे खतरों का सामना करता है।
जब अर्चना पूरन सिंह ने रेखा से उनके मिस्ट्री मैन को लेकर किया सवाल, दिग्गज अभिनेत्री ने कहा: ‘तुम्हें नहीं पता वो कौन है?’
‘रूही’ नहीं अभीरा-अरमान का ही बेटा है ‘दक्ष’? ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अब आएगा धमाकेदार ट्विस्ट
सूर्या ने फ्रांसिस और कंगुवा नाम के डबल रोल निभाए हैं वहीं बॉबी देओल उधिरन के किरदार में हैं। ‘कंगुवा’ की रोमांचक कहानी आप 8 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।