साउथ के जाने-माने एक्टर विजय सेतुपति अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में ये प्रूफ किया है कि हीरो बनने के लिए सिक्स एब्स और गुड लुकिंग की जरूरत हीं बल्कि एक्टिंग स्किल की जरूरत है। फिर चाहे वो ‘मैरी क्रिसमस’ हो या फिर हालिया रिलीज ‘महाराजा’। विजय की फिल्म ‘महाराजा’ उनके करियर की हिट फिल्मों में से एक है। इसका निर्माण 20 करोड़ के बजट में किया गया लेकिन, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। ऐसे में अब फिल्म के लिए विजय सेतुपति की फीस की चर्चा जोरों पर है। कहा जा रहा है कि उन्होने इसमें फ्री में काम किया है और फिर भी करोड़ों कमा लिए हैं। ऐसे में चलिए इसके बारे में बताते हैं।

‘महाराजा’ तमिल की हिट फिल्मों में से एक है। इसे 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटने के बाद उनकी फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी जमकर गदर मचाया है। इसे यहां भी दर्शकों की ओर से खूब पसंद किया जा रहा है। विजय की एक्टिंग ने लोगों को काफी प्रभावित किया है। वहीं, फिल्म का कसा हुआ डायरेक्शन आपकी नजर तक स्क्रीन नहीं हटने देगा। इसकी कहानी दिमाग को झकझोर देने वाली है। नितिलन स्वामीनाथन द्वारा निर्मित फिल्म ‘महाराजा’ में विजय सेतुपति ने महाराजा का ही किरदार प्ले किया है।

नहीं ली फीस फिर भी कमा गए करोड़ों!

20 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘महाराजा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का बिजनेस किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि एक्टर ने इस फिल्म के लिए एक रुपए भी फीस नहीं ली। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट खास नहीं था। एक्टर को इसकी कहानी काफी अच्छी लगी थी और इसका बजट काफी था। इसलिए विजय सेतुपति ने आगे के खर्चों को कम करने के लिए फैसला किया है कि वो इस फिल्म के लिए फीस नहीं लेंगे। इसके बावजूद भी एक्टर करोड़ों कमा चुके हैं। दरअसल, कहा जा रहा है कि उन्होंने भले ही इसके लिए फीस ना ली हो लेकिन वो फिल्म में प्रॉफिट शेयर करेंगे। हालांकि, इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।

जब इमोशनल हो गए थे विजय सेतुपति

आपको बता दें कि विजय सेतुपति ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म ‘महाराजा’ को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वो फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान काफी इमोशनल हो गए थे। एक्टर ने बताया था कि जब वो इस किरदार को समझने के लिए पूरी तरह से कंसन्ट्रेट कर रहे थे तो उनके घर में हुई डकैती की घटना हुई थी तो वो काफी इमोशनल हो गए थे। विजय ने कहा था कि वो डायलॉग डिलीवरी के टाइम पर रोने लगे थे। वो जब पुलिस को वास्तविक कहानी के बारे में बता रहे थे तो सच में टूट गए थे। पहली दो बार में वो कंट्रोल नहीं खोते हैं लेकिन तीसरी बार में वो अपने आंसू नहीं रोक पाए थे।