सिनेमा जगत के दो महानायक रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने बॉलीवुड में ‘हम’ जैसी फिल्मों में काम किया है। ऐसे में अब इनकी जोड़ी 33 साल के बाद पर्दे पर वापसी को लेकर चर्चा में है। उनकी फिल्मों की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीजर जारी किया गया है, जिसमें दोनों दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। इनकी जोड़ी फिल्म ‘वेट्टैयन द हंटर’ में नजर आने वाली है। इसका टीजर जारी कर दिया गया है। इसमें दोनों स्टार आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में अन्य कई और भी साउथ के स्टार्स हैं।
यूट्यूब पर जारी किए गए रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘वेट्टैयन द हंटर’ के टीजर में भर-भरकर एक्शन देखने के लिए मिल रहा है। इसमें बिग बी, रजनीकांत के अपोजिट काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। मानो ऐसे कि एक्टर उनके एक सीनियर अफसर के रोल में हैं। वहीं, थलाइवा एक ऐसे पुलिस अफसर के रोल में हैं, जिसे देखकर सबकी हालत खराब हो जाती है। वो एनकाउंटर पर एनकाउंटर करते नजर आ रहे हैं। टीजर काफी दमदार है और इसमें रजनीकांत का एक बार फिर से एक्शन वाला अंदाज देखते ही बन रहा है। टीजर में अमिताभ और रजनीकांत के बीच 36 का आंकड़ा देखने के लिए मिला था। हिंदी से पहले इसका प्रीव्यू टीजर तमिल और तेलुगु में जारी किया गया था।
आपको बता दें कि टीजे ज्ञानवेल की डायरेक्टेड और सुबास्करन की प्रोड्यूस्ड ‘वेट्टैयन द हंटर’ में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के अलावा फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, किशोर, रितिका सिंह, दुशारा विजयन, जीएम सुंदर, अबिरामी, रोहिणी, राव रमेश, रमेश थिलक और रक्षण जैसे स्टार्स अहम किरदारों में हैं। इसके टीजर में फहाद फासिल और राणा दग्गुबाती ने लाइमलाइट ही चुरा ली है।
इस दिन रिलीज होगी ‘वेट्टैयन द हंटर’
गौरतलब है कि रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ‘वेट्टैयन द हंटर’ से 33 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही है। दोनों को आखिरी बार ‘हम’ में देखा गया था। मल्टी स्टारार वाली इस फिल्म की रिलीज की बात की जाए तो इसे दशहरा के मौके पर 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसके साथ ही बॉलीवुड फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ भी रिलीज हो रही है। इसके साथ ही आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इन फिल्मों में बाजी कौन मारेगा।