हिंदी फिल्में देखकर बोर हो गए हैं और कुछ नए फिल्मों की तलाश में हैं तो ऐसे में साउथ फिल्मों से घर बैठे खुद को फुल एंटरटेन कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये हिंदी में या नहीं। तो इसमें संकोच जरा भी मत कीजिए। एक्शन, रोमांस और थ्रिलर से भरपूर साउथ की फिल्में ओटीटी पर फ्री में उपलब्ध हैं, जिन्हें आप हिंदी में देख सकते हैं। इसके लिए किसी भी तरह के सब्सक्रिप्शन की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। बस घर बैठे साउथ की फिल्मों का मजा ले सकते हैं। चलिए बताते हैं उन फिल्मों के नाम और कहां देख सकते हैं।

‘द्वारका’

साउथ स्टार विजयदेवरकोंडा की फिल्म ‘द्वारका’ को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। ये ओटीटी पर हिंदी में एकदम फ्री उपलब्ध है। इसमें एक चोर की कहानी को दिखाया गया है, जिसे एक लड़की से प्यार हो जाता है और उसकी पूरी लाइफ बदल जाती है। इसे साल 2017 में रिलीज किया गया था। इसमें विजयदेवरकोंडा के साथ एक्ट्रेस पूजा झावेरी अहम रोल में थीं।

‘हार्ट अटैक 3’

कन्नड़ एक्टर और ‘केजीएफ’ स्टार यश की फिल्म ‘हार्ट अटैक 3’ को एमएक्स प्लेयर से एकदम फ्री में देखा जा सकता है। ये हिंदी में उपलब्ध है। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस राम्या ने लीड रोल प्ले किया है। ये एक्शन से भरपूर फिल्म है।

‘ना सामी रंगा’

साउथ के पॉपुलर एक्टर अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) की एक्शन ड्रामा मूवी ‘ना सामी रंगा’ को जियो सिनेमा पर हिंदी में देखा जा सकता है। इसके लिए आपको जियो का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है। इसमें नागार्जुन के साथ आशिका रंगनाथ और मिर्ना मेनन ने अहम भूमिका निभाई है।

‘सैंधव’

वेंकटेश दग्गुबती की एक्शन और थ्रिलर फिल्म ‘सैंधव’ को जियो सिनेमा पर एकदम मुफ्त में देख सकते हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में उपलब्ध है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आर्या और श्रद्धा श्रीनाथ ने अहम रोल प्ले किया है।

‘टाइगर नागेश्वर राव’

रवि तेजा की हिट एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ को हिंदी में जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। इसकी कहानी स्टुअर्सपुरम के लुटेरे टाइगर नागेश्वर राव की कहानी को दिखाया गया है। ये 1970 की कगानी है। इसमें एक्शन और रोमांस की कहानी देखने के लिए मिलती है। फिल्म में रवि तेजा के अलावा अनुपम खेर, नस्सार, मुर्ली शर्मा और नुपूर सेनन ने अहम रोल प्ले किया है। आपको बता दें कि नुपूर, कृति सेनन की बहन हैं और ये उनके करियर की पहली फिल्म है। इसे साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।

‘डबल ट्रबल’

विजय सेतुपति, नयनतारा और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘डबल ट्रबल’ को भी जियो सिनेमा पर एकदम फ्री में देखा जा सकता है। ये फिल्म हिंदी में उपलब्ध है। ये एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है।