Tirupati Laddu Controversy Latest News: आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद वाले लड्डू में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल वाली रिपोर्ट आने बाद से काउी बवाल खड़ा हो गया। सियासी गलियारों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक देशभर से लोग इसका विरोध कर रहे हैं। हर कोई इस पर नाराजगी जता रहा है। ऐसे में अब इस मामले पर राज्य के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण ने प्रायश्चित करने का फैसला किया है। उन्होंने 11 दिनों के उपवास का ऐलान किया है।

दरअसल, बालाजी मंदिर के प्रसाद वाले लड्डू को लेकर खड़े हुए विवाद के बाद पवन कल्याण ने एक्स यानी कि ट्विटर पर पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘हमारी संस्कृति, आस्था, विश्वास और श्रद्धा की धर्मधुरी, श्री तिरुपति बालाजी धाम के प्रसाद में, कुत्सित प्रयासों के तहत, जो अपवित्रता का, संचार करने की कोशिश की गई, उससे मैं व्यक्तिगत स्तर पर, अत्यंत मर्माहत हूँ और सच कहूं तो, अंदर से अत्यंत छला गया, महसूस कर रहा हूं।’

पवन कल्याण ने आगे लिखा, ‘प्रभु वेंकटेश्वर से, मेरी प्रार्थना है कि, इस दुःख के क्षण में हमें, और समस्त सनातनियों को, अपनी अहैतुकी कृपा से, सबलता प्रदान करें। मैं अभी इसी क्षण, भगवन से क्षमा प्रार्थी हो, प्रायश्चित दीक्षा हेतु, प्रण सिद्ध कर रहा हूं और ग्यारह दिवसीय उपवास हेतु, धर्म संकल्पित हो रहा हूं। ग्यारह दिवसीय, प्रायश्चित दीक्षा, के उत्तरार्ध में, एक और दो अक्टूबर को, मैं तिरुपति जाकर, प्रभु के साक्षात दर्शन कर क्षमा प्रार्थी होऊंगा, विनती करूंगा और तब, भगवन के समक्ष, मेरे प्रायश्चित दीक्षा की पूर्णाहूति होगी।’

पवन कल्याण ने पिछली सरकार को घेरा

इसके साथ ही पवन कल्याण ने एक और पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्हें पिछली सरकार को घेरते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने इसमें लिखा, ‘पिछली सरकार के कार्यकाल दौरान, तिरुपति बालाजी प्रसाद में पशु मेद (मछली का तेल, सूअर की चर्बी और बीफ़ वसा) मिलाए जाने की बात के संज्ञान में आने से हम सभी अत्यंत विक्षुब्ध हैं। तत्कालीन वाईसीपी (YCP) सरकार द्वारा गठित टीटीडी (TTD) बोर्ड को कई सवालों के जवाब देने होंगे! इस सन्दर्भ में हमारी सरकार हर संभव सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन, यह समूचा प्रकरण मंदिरों के अपमान, भूमि संबंधी मुद्दों और अन्य धार्मिक प्रथाओं से जुड़े कई मुद्दों पर चिंतनीय प्रकाश डालता है।’

साउथ एक्टर और डिप्टी सीएम ने आगे लिखा, ‘अब समय आ गया है कि पूरे भारत में मंदिरों से जुड़े सभी मुद्दों पर विचार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अविलंब ‘सनातन धर्म रक्षा बोर्ड’ का गठन किया जाए। सभी नीति निर्माताओं, धार्मिक प्रमुखों, न्यायपालिका, आम नागरिकों, मीडिया और अपने-अपने क्षेत्रों के अन्य सभी दिग्गजों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक सार्थक बहस होनी चाहिए। मेरा मानना है कि हम सभी को किसी भी रूप में ‘सनातन धर्म’ के अपमान को रोकने के लिए अविलंब एक साथ आना चाहिए।’

प्रकाश राज ने किया रिएक्ट

इसके साथ ही लड्डू विवाद पर पवन कल्याण के ट्वीट पर एक्टर प्रकाश राज ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, ‘प्रिय पवन कल्याण ये आपके राज्य में हुआ है, जहां आप डिप्टी सीएम हैं। कृपा आप मामले की जांच करवाएं और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। आप राज्य में आशंकाएं क्यों फैला रहे हैं और इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर क्यों उछाल रहे हैं? देश में सांप्रदायिक तनाव पहले से ही काफी है।’