चियान विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ पिछले काफी समय से चर्चा में है। इसे 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जो कि एक्शन से भरपूर है। इसका निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है। फिल्म के लिए चियान विक्रम का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने के लिए मिला है। ऐसे में इसमें उनके साथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन भी लीड रोल में हैं। इसमें वो आरती के रोल में दिखेंगी लेकिन, उनके रोल को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। ट्रेलर में भी उनकी थोड़ी ही झलक देखने के लिए मिली लेकिन, थोड़ी देर में ही वो स्क्रीन पर अलग छाप छोड़ने में सफल रही हैं। दावा किया जा रहा है कि वो एक जादूगरनी के रोल में हैं। हालांकि, इसी बीच एक नया ट्विस्ट आया है और उनके रोल को लेकर खुलासा हुआ है।
‘तंगलान’ के ट्रेलर में आरती के रोल में दर्शकों का ध्यान खींचने वाली मालविका मोहनन को लेकर दावा किया जा रहा है कि वो देवी की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। फिल्म में उनका रोल काफी दमदार होने वाला है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि वह अपने लुक्स और ट्रेलर में बताई गई बातों के आधार पर फिल्म में देवी का किरदार निभा सकती हैं। इंडस्ट्री के एक सोर्स ने कहा है कि मालविका मोहनन ‘तंगलान’ में एक देवी का किरदार निभाएंगी। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री का किरदार कहानी में जान डालने का काम करेगा। साथ ही उनके रोल में कुछ दिलचस्प बातें भी देखने के लिए मिलने वाली हैं। अब सस्पेंस के बीच मालविका के रोल ने काफा एक्साइटेड कर दिया है। ऐसे में अब फिल्म की रिलीज के बाद ही एक्ट्रेस का रोल साफ हो पाएगा कि वो नेगेटिव या फिर पॉजिटिव भूमिका में हैं।
तंगलान के लिए मालविका ने की है कड़ी मेहनत
आपको बता दें कि फिल्म ‘तंगलान’ के लिए मालविका मोहनन ने कड़ी मेहनत की है। इसके बारे में उन्होंने खुद बताया था। मालविका ने ऑन मनोरमा से बातचीत में अपने किरदार और फिल्म की शूटिंग को लेकर बताया था कि इस रोल को करते हुए उन्हें कम से कम 5 डॉक्टर्स के पास जाना पड़ा था। फिल्म की कहानी केजीएफ (कोलार गोल्ड फील्ड) पर आधारित है। इसकी शूटिंग भी कोलार में हुई थी। शूट के बाद एक्ट्रेस को डॉक्टर्स के पास अपनी स्किन और आंख दिखाने जाना होता था।
जब मालविका ने की भैंस की सवारी
मालविका ने किरदार के लिए तैयारियों को लेकर बताया था कि उन्हें मेकअप के लिए 4-5 घंटे बैठना पड़ता था और करीब 10 घंटे तक मेकअप में रहना पड़ता था, जिसकी वजह से रैशेज हो जाते थे। उन्हें लगातार घंटों धूप में भी शूट करना पड़ता था। इसकी वजह से बर्न मार्क्स भी हो गए थे। इतना ही नहीं, एक बार तो मेकर्स ने एक सीन के लिए एक्ट्रेस को भैंस की सवारी तक करा दी गई थी। इसे लेकर मालविका ने बताया था कि इसके बारे में पहले से नहीं बताया गया था। मेकर्स ने अचानक से भैंस पर बैठने के लिए बोल दिया था। पहले तो उन्हें लगा था कि वो सभी मजाक कर रहे हैं लेकिन जब दोबारा कहा तो वो बैठ गई थीं। इस सीन के बारे में सुनने के बाद वो शॉक्ड थीं। लेकिन, उन्हें ये मजेदार लगा था।
बहरहाल, अगर ‘तंगलान’ की रिलीज की बात की जाए तो फिल्म को 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसे तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा। इसमें चियान विक्रम और मालविका के साथ पार्वती तिरुवोतु, पशुपति और प्रीति भी अहम रोल में हैं।