तिरुपति मंदिर के लड्डुओं के घी में कथित रूप से जानवरों की चर्बी मिलाने को लेकर मामला काफी गरमाया हुआ है। इस लेकर देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हर कोई इसकी निंदा कर रहा है। वहीं, साउथ स्टार्स भी आमने-सामने हो गए हैं। पवन कल्याण जैसे स्टार्स ने इस मामले पर मुखर होकर अपने विचार रखे साथ ही इस पर कार्रवाई की बात भी कही। इसी बीच अब रजनीकांत (Rajinikanth) से इस पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने इस पर चुप्पी साधने का फैसला किया है। थलाइवा ने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया है।

दरअसल, रजनीकांत को शनिवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर देखा गया। यहां पैपराजी ने उनकी तस्वीरें क्लिक की। वो इस बीच मीडिया से मुखातिब भी हुए। ऐसे में बातचीत के दौरान एक्टर से तिरुपति मंदिर के लड्डू वाले विवाद को लेकर सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार दिया। उनका सोशल मीडिया एक्स यानी कि ट्विटर पर एक वीडियो भी सामने आया है।

एक्स पर सामने आए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि रजनीकांत से तिरुपति मंदिर के लड्डू विवाद को लेकर सवाल किया गया। इस पर वो पैपराजी से माफी मांगते हैं फिर इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर देते हैं। इसके बाद वो वहां से चले जाते हैं। आपको बता दें कि रजनीकांत अक्सर विवादित मामलों पर टिप्पणी देने से बचते हैं। इसके पहले उनसे जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट पर भी रिएक्शन मांगा गया था तो उन्होंने इनकार कर दिया था। इस रिपोर्ट के तहत मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ हुए शोषण को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे।

33 साल बाद अमिताभ बच्चन संग नजर आएंगे रजनीकांत

बहरहाल, अब अगर रजनीकांत के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो अमिताभ बच्चन के साथ 33 साल बाद स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। दोनों बड़े स्टार्स की फिल्म Veetaiyan है। इसे 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके पहले अमिताभ और रजनीकांत की जोड़ी फिल्म ‘हम’ में नजर आई थी। ऐसे में फैंस एक बार फिर से दोनों को साथ देखने के लिए बेताब हैं।