साउथ के जाने-माने डायरेक्टर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) अपनी बेहतरीन और बड़े बजट की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बतौर निर्देशक ‘मगधीरा’ से करियर की शरुआत की थी और अपने करियर में अभी तक ‘बाहुबली’ और ‘RRR’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में 1000 करोड़ से ज्यादा का कमाने वाली फिल्में रही हैं। फिल्मों के साथ-साथ राजामौली अक्सर अपने स्टेटमेंट को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से वो अपने बयानों को लेकर हेडलाइन्स में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वो भगवान राम से ज्यादा रावण को पसंद करते हैं। उन्होंने इसकी चर्चा फिल्म के विलेन के कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए की। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।
दरअसल, एस एस राजामौली इन दिनों नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री ‘मॉडर्न मास्टर्स’ को लेतर चर्चा में हैं। इसे हाल ही में रिलीज किया गया है। इसे दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। इसी फिल्म की रिलीज के बीच डायरेक्टर का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। इसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे अलग खूब रिएक्शन दे रहे हैं और निर्देशक से काफी नाराज दिखे हैं।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राजामौली ने कहा कि बचपन में किताबों में पढ़ा था कि पांडव अच्छे थे और कौरव बुरे थे। उनका मानना है कि इसी तरह से किताबों में भगवान राम को भी अच्छा बताया गया है और रावण को बुरा। डायरेक्टर ये भी कहते हैं कि जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता जाता है कि उसके बारे में वो और अधिक पढ़कर जानकारी लेता है तो ये एकदम उलट हो जाता है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राजामौली ने कहा कि उनको लगता है कि वो भगवान राम से ज्यादा रावण को पसंद करते हैं। उनका मानना है कि वो विलेन काफी पावरफुल पसंद करते हैं और रावण का किरदार भी उन्हें इसलिए ही ज्यादा पसंद आया है। राजामौली को लगता है कि एक फिल्म में विलेन इतना ही पावरफुल होना चाहिए, जिसे हराना काफी मुश्किल हो। अब उनका ये बयान काफी वायरल हो रहा है। लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
कैसी है ‘मॉडर्न मास्टर्स’ की कहानी?
बहरहाल, अगर राजामौली की सीरीज ‘मॉडर्न मास्टर्स’ की बात की जाए तो इसमें एस एस राजामौली के जीवन की कहानी को पर्दे पर दिखाया गया है। इसमें उनकी टीवी शो के निर्देशक से चर्चित फिल्मों के निर्देशक बनने के सफर को दिखाया गया है। डॉक्यूमेंट्री में प्रभास, राम चरण, जूनियर एनटीआर और राणा दग्गुबाती जैसे कई सितारे उनके बारे में बात करते नजर आए हैं। फैंस को उनकी ये सीरीज काफी पसंद आई है।