RRR और ‘बाहुबली’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली पर उन्हीं के दोस्त ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं उसने अपनी जान लेने की धमकी भी दी है। राजामौली इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म SSMB29 की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसी बीच उन पर करियर बर्बाद करने, काला जादू करने जैसे आरोप लग रहे हैं। उन पर ये आरोप लगाने वाले शख्स का नाम श्रीनिवास राव है और वो खुद को राजामौली का पुराना दोस्त बता रहा है। उसने मेट्टुगुडा पुलिस को एक पत्र लिखाहै, जिसमें उसने कहा है कि राजामौली ने उसका जीवन बर्बाद किया।
साथ ही श्रीनिवास ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो कह रहा है, “भारत के नंबर 1 डायरेक्टर, एसएस राजामौली और रामा राजामौली मेरी सुसाइड के जिम्मेदार हैं। आप को लग सकताहै कि मैं ये पब्लिसिटी के लिए कह रहा हूं, लेकिन ये मेरा फाइनल लेटर है। एमएम कीरावनी से लेकर चंद्रशेखर येलेटी और हनु राघवपुडी तक हर कोई जानता है कि मैं सालों से राजामौली के कितने करीब हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई महिला हमारे बीच आ सकती हैं।”
श्रीनिवास ने आगे कहा, “मेरे पास आत्महत्या करके मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। राजामौली की वजह से मैं 55 साल की उम्र में भी सिंगल हूं। हमने यामाडोंगा तक साथ काम किया लेकिन उन्होंने एक औरत के लिए मेरा करियर बर्बाद कर दिया।”
श्रीनिवास राव ने दावा किया कि ‘आर्या 2’ की तरह उनकी और राजामौली की दोस्ती में भी एक लव ट्रायंगल था, लेकिन श्रीनिवास ने इसमें कुर्बानी दी। श्रीनिवास ने कहा, “पहले मैं इस चीज के लिए नहीं माना, लेकिन बाद में मैंने वो किया। उनको लगा था कि मैं लोगों को ये बता दूंगा और हमारी बहस हुई जिसके बाद उन्होंने मुझे टॉर्चर करना शुरू कर दिया। हमने ‘यमदोंगा’ तक साथ काम किया, लेकिन उसके बाद उन्होंने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। जबसे वो बड़े डायरेक्टर बने हैं उन्होंने मुझे बहुत टॉर्चर किया।”

श्रीनिवास ने पुलिस से मांग की है कि वो राजामौली का झूठ पकड़ने वाला टेस्ट करें। श्रीनिवास का कहना है कि राजामौली ने उस पर काला जादू किया है। श्रीनिवास का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक ये नहीं पता चल पाया कि अब श्रीनिवास कहा है और क्या उन्हें कोई मदद मिल पाई। इसके साथ ही एसएस राजामौली की तरफ से भी इस मामले में कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।