दिवाली के मौके पर बॉलीवुड वर्सेज साउथ देखने के लिए मिलने वाला है। इस दिवाली 2024 के मौके पर दो बॉलीवुड और एक साउथ की बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ‘सिंघम अगेन’, ‘भूल भुलैया 3’ और साउथ फिल्म ‘बघीरा’ को रिलीज किया जाएगा। ऐसे में दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर साउथ और बॉलीवुड का घमासान खत्म नहीं होने वाला है। इसके एक हफ्ते बाद फिर से सिनेमाघरों में बॉलीवुड और साउथ की दो बड़ी फिल्में रिलीज होंगी, जिसका महाक्लैश होगा। इसमें एक अजय देवगन की ‘रेड 2’ और दूसरी सूर्या-बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड साउथ फिल्म ‘कंगुवा’ है।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। मोस्ट अवेटेड साउथ फिल्म ‘कंगुवा’ की रिलीज डेट तय हो गई है। इसकी रिलीज डेट का ऑफिशियल ऐलान हो चुका है, जिसे खुद मेकर्स ने किया है। इसका मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसे शेयर करने के साथ ही इसकी रिलीज डेट पर मुहर लगा दी गई है। फिल्म का मोशन पोस्टर तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें सूर्या और बॉबी देओल आमने-सामने नजर आ रहे हैं। दोनों ही स्टार्स का खूंखार अवतार देखने के लिए मिल रहा है। उनके इस लुक ने फिल्म के लिए और भी एक्साइटेड कर दिया है। पोस्टर में एक और खास बात है कि इसमें दोनों कलाकार के पीछे शेर को भी दिखाया गया है। इसे देखकर एक बात तो साफ है कि सूर्या और बॉबी देओल के बीच कमाल के फाइट सीक्वेंस देखने के लिए मिलने वाले हैं और उन्हें पहली बार साथ में देखना दिलचस्प होने वाला है।
सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ का रोमांचक पोस्टर जारी करने के साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है। फिल्म को 14 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
फिर होगा साउथ वर्सेज बॉलीवुड, तीन फिल्मों की भिड़ंत
आपको बता दें कि ‘कंगुवा’ की रिलीज के साथ ही बॉलीवुड की दो और बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। इसमें पहली तो अजय देवगन की ‘रेड 2’ है, जिसे 15 नवंबर, 2024 को रिलीज किया जाएगा। अजय देवगन के फैंस को उनकी इस रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। ये इलियाना डि’क्रूज और अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है। इसके साथ ही फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को भी 15 नवंबर, 2024 को रिलीज किया जा रहा है। इसमें ’12वीं फेल’ एक्टर विक्रांत मैसी हैं। फिल्म की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है। इसमें 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटी घटनाओं को दिखाया गया है। इस मूवी को लेकर अलग ही माहौल बना हुआ है।
वहीं, ‘कंगुवा’ साउथ की बड़ी फिल्मों में से एक बताई जा रही है, जिसका निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है। इसमें काफी जबरदस्त फाइट सीक्वेंस हैं, जिसे 10 हजार लोगों के साथ फिल्माया गया है। इसके साथ ही सूर्या और बॉबी देओल की फ्रेश जोड़ी है। ‘आश्रम’ और ‘एनिमल’ के बाद से बॉबी देओल को विलेन के रोल में काफी पसंद किया जा रहा है और उनकी फिल्मों को लेकर लोगों में अलग ही एक्साइटमेंट देखने के लिए मिल रही है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर बाजी कौन मारता है। कंगुवा का निर्देशन निर्देशक शिवा ने किया है।