साउथ सिनेमा के जाने-माने एक्टर कमल हासन फिल्मों के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्होंने दो शादियां की है और उनकी दोनों ही शादी नहीं टिकी। इसके अलावा एक्टर के अफेयर के चर्चे भी खूब रहे हैं। ऐसे में अब कमल हासन की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन ने पैरेंट्स के तलाक को लेकर बात की है। श्रुति कमल और डिजाइनर सारिका की बेटी हैं। दोनों की शादी 1988 में हुई थी और फिर 2002 में उनका रिश्ता भी खत्म हो गया था। 2004 में उनका तलाक हो गया था, जिसके बाद उनकी बेटियों श्रुति हासन और अक्षरा हासन की जिंदगी बिखर गई। ऐसे में अब पैरेंट्स के तलाक को लेकर श्रुति का कहना है कि उनके पैरेंट्स अलग होकर खुश हैं और ये उनके खुद के लिए भी अच्छी बात रही।
दरअसल, श्रुति हासन ने हाल ही में पिंकविला से बात की। इस दौरान उन्होंने पैरेंट्स के तलाक पर बात की और कहा कि कमल हासन और सारिका अलग होने के बाद ही आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने का मतलब समझ पाए हैं। श्रुति कहती हैं कै पैरेंट्स के तलाक के बाद उनकी जिंदगी में सबकुछ बदल गया था। एक्ट्रेस ने माना कि तलाक बहुत ही बुरा फैसला होता है और ये बहुत दुख देता है। उन्होंने कहा कि पैरेंट्स के साथ-साथ बच्चे भी दर्द को महसूस करते हैं। उनका मानना है कि आजकल तो ये कई घरों में हो चुका है।
श्रुति आगे कहती हैं कि कई घर ऐसे हैं, जो अपे दर्द को छुपाए रखते हैं। समाज और प्रतिष्ठा के डर से पैरेंट्स घर में रहते हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि ऐसे में इन लोगों के अंदर ज्यादा दर्द रहता है। साउथ एक्ट्रेस ने कहा कि जब उनके पैरेंट्स साथ में थे तो बहुत खुश थे और खूबसूरत कपल्स में से एक थे। वो हर दिन एक साथ काम करते थे। उनकी मां कॉस्ट्यूम डिजाइन करती थीं और पूरा परिवार फिल्मों में था।
पैरेंट्स के तलाक के फैसले को लेकर श्रुति हासन ने कहा कि उनके पैरेंट्स ने जो फैसला लिया वो उससे काफी खुश हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि पर्सनली रूप से वो दोनों काफी हिम्मती और टैलेंटेड हैं। वो खुश होती हैं कि उनके माता-पिता अब भी हैं और अलग-अलग वो बेहद ही खुश हैं। इसे एक्ट्रेस ने कहा कि उनके लिए भी ये अच्छा है।
चोरी-चोरी मंदिर जाती थीं श्रुति हासन
इसके साथ ही श्रुति हासन ने आगे मंदिर जाने को लेकर भी बात की और इस बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता का धर्म में कोई विश्वास नहीं था, इसलिए उन्हें चोरी-चोरी मंदिर जाना पड़ता था। एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें घर के सामने साइकिल चलाने से मना किया गया था तो वो कॉलोनी की एक गली में साइकिल चलाती थीं। हर सबुह वो मंदिर और चर्च की घंटियां सुनती थीं। वो सोचती थीं कि पहले किस मंदिर पहुंचेंगी। वो एक हफ्ते एक मंदिर जाती थीं तो एक हफ्ते चर्च। करीब 5-6 महीने तक वो ऐसा करती रहीं और इसके बारे में घर में किसी को पता भी नहीं था। उन्होंने बताया कि वो पहली बार अपने दादाजी के साथ चेन्नई के एक मंदिर गई थीं।
बहरहाल, अगर श्रुति हासन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्ट्रेस को आखिरी बार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ में देखा गया था। इसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा अब वो फिल्म के पार्ट-2 में नजर आने वाली हैं।
श्रुति हासन अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। पिछली बार एक्ट्रेस ब्रेकअप के बाद अपनी शादी को लेकर काफी खबरों में रही थीं। ऐसे में एक्ट्रेस ने फैंस के साथ चैटिंग में इसका जवाब दिया था और वेडिंग प्लान के बारे में बताया था।