बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) पिछले कुछ वक्त से सिनेमा से दूर हैं। वो अपने पति और बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करती हैं। वो भले ही फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया पर खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वो पिछले 11 साल से पर्दे से दूर हैं। ऐसे अब उनकी वापसी को लेकर कयास लगाए जा रहा हैं। समीरा रेड्डी को लेकर चर्चा जोरों पर है कि वो सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ में नजर आ सकती हैं। उन्हें मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। अब इसमें कितनी सच्चाई ये तो वक्त पर ही पता चल पाएगा।
समीरा रेड्डी को लेकर बताया जाता है कि वो भले ही 11 साल तक फिल्मों से दूर रहीं लेकिन, बीच मे उन्होंने कमबैक के लिए प्रयास किए थे मगर तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने इसके बारे में खुद बताया था कि जब एक्ट्रेस ने कमबैक का फैसला किया तो अपने पुराने दोस्तों को याद किया। इस दौरान उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। उनकी जब किसी ने मदद नहीं की तो उन्होंने सोशल मीडिया पर कदम रखा। यहां उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं।
जब ब्रेस्ट बढ़ाने की दी गई थी सलाह
गौरतलब है कि समीरा रेड्डी ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया लेकिन, इंडस्ट्री में उन्हें एक बार ब्रेस्ट बढ़ाने और सर्जरी की सलाह दी गई थी। समीरा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया था कि उन्हें उनके करियर के टॉप पर ब्रेस्ट सर्जरी करवाकर ब्रेस्ट को बढ़ाने के लिए काफी दबाव बनाया गया था। समीरा ने खुलासा किया था कि उनसे कहा जाता था कि लोग कर रहे हैं तो वो क्यों नहीं कर रही हैं? लेकिन, इसे लेकर एक्ट्रेस का कहना था कि वो अपने अंदर ऐसा कुछ नहीं चाहती थीं।
2002 में शुरू किया था करियर
आपको बता दें कि समीरा रेड्डी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में हिंदी फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से की थी। इसमें वो अरबाज खान के साथ नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने ‘डरना मना है’, ‘योजना’ और ‘मुसाफिर’ जैसी फिल्मों में काम किया। हिंदी के अलावा एक्ट्रेस तमिल और तेलुगु फिल्मों के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने ‘नरसिम्हुडु’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके बाद 11 साल फिल्मों में एक्टिव रहने के बाद समीरा ने साल 2014 में अक्षय वर्दे से शादी रचा ली और फिल्मों से दूर हो गईं। इस शादी से उनके दो बच्चे हैं।