साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला ने 8 अगस्त को सगाई कर ली थी। इनकी इंगेजमेंट की जानकारी खुद एक्टर के पिता नागार्जुन अक्किनेनी ने फोटोज शेयर करके दी थी। नागा चैतन्य, सामंथा से तलाक के बाद अपने शोभिता के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में थे। दोनों में से किसी ने भी कभी रिश्ते पर बात नहीं की। लेकिन, सगाई के बाद अपने रिश्ते पर ऑफिशियल मुहर लगा दी। लेकिन, क्या आपको पता है कि शोभिता, नागा चैतन्य से कमाई के मामले में काफी पीछे हैं? चलिए बताते हैं साथ ही ये भी बताते हैं एक्टर की एक्स वाइफ सामंथा या फिर मंगेतर शोभिता, कौन ज्यादा अमीर है। चलिए जानते हैं इनकी नेटवर्थ के बारे में…
साउथ एक्टर नागा चैतन्य की तरह शोभिता भी सिनेमा जगत का जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने हिंदी के साथ ही साउथ में भी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। लेकिन, कमाई के मामले में होने वाली पति से शोभिता पीछे हैं। न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो नागा चैतन्य 154 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं, उनके पिता नागार्जुन की नेटवर्थ उनसे कई गुना है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 3100 करोड़ रुपए है। वो साउथ के सबसे अमीर अभिनेता की लिस्ट शुमार हैं। ऐसे में शोभिता तो होने वाले ससुर से कई गुना पीछे हैं।
इसके साथ ही नागा चैतन्य की फीस की बात की जाए तो इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, वो हर फिल्म या वेब सीरीज के लिए 5 से 10 करोड़ रुपए बतौर फीस लेते हैं। कहा जाता है कि ‘धूथा’ में अपने ओटीटी डेब्यू के लिए, उन्होंने कथित तौर पर 5 से 8 करोड़ रुपए फीस ली थी। वहीं, बॉलीवुड की पहली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में अपने रोल के लिए 5 करोड़ रुपए लिए थे।
सामंथा या शोभिता, कौन है ज्यादा अमीर?
अब अगर नागा चैतन्य की एक्स वाइफ एक्ट्रेस सामंथा और मंगेतर शोभिता धुलिपाला की कमाई और नेटवर्थ की बात की जाए तो दोनों की नेटवर्थ में भी काफी अंतर है। सामंथा साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री हैं और उनके पास आज हिंदी से लेकर साउथ तक की ढेरों फिल्में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कुल नेटवर्थ 101 करोड़ रुपए है। वहीं, एक फिल्म के लिए फीस को लेकर कहा जाता है कि वो एक मूवी के लिए 3-5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस विज्ञापनों से भी अच्छा खासा पैसा कमाती हैं। इसके लिए वो करीब 2 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पोस्ट से भी साउथ एक्ट्रेस लाखों कमाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी सालान इनकम 3 करोड़ से ज्यादा है।
अब अगर शोभिता धुलिपाला की नेटवर्थ और कमाई पर नजर डाली जाए तो ‘लाइफस्टाइल एशिया’ और ‘एशियानेट न्यूज़’ के अनुसार, नागा चैतन्य की मंगेतर की अनुमानित कुल संपत्ति 7-10 करोड़ रुपए के बीच है, जिसे मिलाकर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की कुल नेट वर्थ 164 करोड़ रुपए है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस एक फिल्म और वेब सीरीज के लिए 70 लाख से 1 करोड़ बतौर फीस चार्ज करती हैं। बताया जाता है कि अभिनेत्री को कथित तौर पर ‘पोन्नियिन सेलवन I’ के लिए 1 करोड़ रुपए मिले थे।