सोशल मीडिया आज के समय का एक ऐसा साधन बन चुका है, जिसके लाभ बहुत हैं तो इसके नुकसान भी कम नहीं हैं। इससे लोगों को नेम और फेम तो मिल रहा है लेकिन अपराध पर भी बढ़ते ही जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वीडियो वायरल हो जाता है। इसमें कभी मोटिवेशनल वीडियो मिलता है तो कभी ऐसा जो आपका दिल दहला देता है। ऐसे में अब साउथ एक्टर साई धरम तेज ने एक यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वजह है बच्चे का मजाक उड़ाना। उन्होंने इसे भद्दा और डरावना बताते हुए तेलंगाना सरकार से एक्शन की मांग की है।

साउथ एक्टर साई धरम तेज ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर की है। इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने तेलंगाना सरकार से इस मामले को संज्ञान में लेने के लिए अनुरोध किया है। उन्होंने सरकार से कहा कि ये बच्चों की सेफ्टी के लिहाज से काफी डरावना और भद्दा है। एक्टर ने कहा कि सोशल प्लेटफॉर्म चाइल्ड अब्यूज को बढ़ा रहे हैं। वहीं, अभिनेता ने एक और पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने पेरेंट्स को चेताया है कि उन्हें ध्यान देने की जरूरत है कि वो छोटे बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर क्या कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं। इस यूट्यूबर का नाम प्रणीत हनुमंता है। मामला गंभीर होता देख प्रणीत ने माफी मांगी और अपने परिवार को इससे दूर रखने की बात कही।

तेलंगाना सरकार ने दिया रिएक्शन

साई धरम तेज की पोस्ट सामने आने के बाद तेलंगाना के चीफ मीनिस्टर रेवंत रेड्डी ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक्टर की पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा, ‘इस मामले को संज्ञान में लाने के लिए शुक्रिया। हमारी सरकार की पहली प्रायोरिटी बच्चों की सुरक्षा है। इस घटना को देखते हैं और इस मामले पर उचित कार्यवाही की जाएगी।’ मामले पर तेलंगाना स्टेट साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है। राज्य के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस रवि गुप्ता ने भी पोस्ट शेयर की है। उन्होंने इस पर सख्त से सख्त एक्शन लेने की बात कही है।

कौन हैं साई धरम तेज?

बहरहाल, अगर साई धरम तेज के बारे में बात की जाए तो वो साउथ सिनेमा के एक्टर हैं। इतना ही नहीं, वो चिरंजीवी के भांजे और अल्लू अर्जुन के कजिन हैं। उनका असली नाम पंजा साई धरम तेज है। उनकी माता विजय दुर्गा तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार और राजनेता चिरंजीवी की बहन हैं। उन्होंने साल 2014 में तेलुगु फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला था। लेकिन, इस सफलता के साथ-साथ बीते कुछ सालों में उन्होंने असफलता का स्वाद भी जरूर चखा है।