South Adda: रजनीकांत ने लगभग हर एक्ट्रेस के साथ काम किया, लेकिन दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री सबसे ज्यादा पसंद की गई। दोनों ने 19 फिल्मों में एक साथ काम किया, जिनमें तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषा की फिल्में शामिल हैं। दोनों को-एक्टर्स होने के साथ-साथ अच्छे दोस्त बन गए थे और इस दोस्ती में एक तरफा मोहब्बत भी पनप रही थी। रजनीकांत को श्रीदेवी से प्यार हो गया था, वो उनसे शादी भी करना चाहते थे  लेकिन जरा सी बात पर उनके मन में वहम पैदा हो गया और उन्होंने कभी अपने प्यार का इजहार ही नहीं किया।

वैसे तो श्रीदेवी के बहुत दीवाने थे, लेकिन जैसी मोहब्बत रजनीकांत ने उन्हें की वो आज भी याद की जाती है। जब श्रीदेवी ने फिल्मों में काम करना शुरू किया था तब वह केवल 13 साल की थीं और रजनीकांत उनसे 13 साल ही बड़े थे। उम्र में बड़े होने के नाते वो श्रीदेवी की बहुत केयर करते थे। दोनों में अच्छी बॉन्डिंग थी तो रजनीकांत चाहते थे कि वो उनसे शादी कर लें।

कुछ साल ऐसे ही चलता रहा और जब श्रीदेवी की उम्र 16 साल हुई तो रजनीकांत ने उनकी मां से उनका हाथ मांगना चाहा। श्रीदेवी के घर का गृह प्रवेश था, जिसमें रजनीकांत को भी बुलाया गया था। उन्होंने सोचा कि इससे अच्छा मौका शादी की बात करने के लिए नहीं हो सकता। वो पूरा मन बनाकर श्रीदेवी के घर गए, लेकिन तभी लाइट चली गई। रजनीकांत को वहम हो गया कि ये अपशकुन है और उन्होंने अपने दिल की बात नहीं कही और लौट गए। इसके बाद उन्होंने कभी अपने प्यार का इजहार नहीं किया।

इस दौरान फिल्म मेकर के. बालाचंदर भी रजनीकांत के साथ थे। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस घटना और रजनीकांत के श्रीदेवी के प्यार के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि रजनीकांत, श्रीदेवी से बहुत प्यार करते थे, लेकिन बिजली चले जाने को अपशकुन मानने के बाद उन्होंने कभी अपने दिल की बात उनसे नहीं कही। हालांकि बाद में भी उन्होंने श्री के साथ अपनी दोस्ती बरकरार रखी।

उन्होंने बताया कि श्रीदेवी बाद तक उनके करीबी लोगों में शामिल थीं। जब रजनीकांत अपने करियर की बुलंदियों पर थे, तब उनका पर्सनल फोन नंबर के बालाचंदर, कमल हासन और श्रीदेवी जैसे कुछ ही लोगों के पास था।