अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने 12 जुलाई को सात फेरे लिए। ऐसे में 13 जुलाई को इनका आशीर्वाद समारोह रखा गया था, जिसमें देश-विदेश के बड़े स्टार्स और बिजनेसमैन ने शिरकत की थी। इसमें पीएम मोदी ने भी पहुंचकर न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद दिया था। ऐसे में शादी के बाद इस समारोह में आमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने फिर से शिरकत की थी, जिसका वीडियो भी सामने आया है। पार्टी में दोनों साथ दिखे और एक-दूसरे को गले भी लगाया। उनकी बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में अमिताभ बच्चन नातिन नव्या नवेली नंदा और दामाद निखिल नंदा के साथ पहुंचे थे। वहीं, रजनीकांत को इस सेरेमनी में वाइफ लता के साथ देखा गया था। इस दौरान जैसे ही 73 साल के रजनीकांत ने 81 साल के अमिताभ बच्चन को देखा तो वो तुरंत उनकी तरफ गए और वो बिग बी का पैर छूने के लिए झुके तो एक्टर ने उन्हें रोक लिया और गले से लगा लिया। इस दौरान ने दोनों ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस का दिल जीत रहा है। दोनों कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। 32 साल बाद वो साथ में कमबैक भी करने वाले हैं।
32 साल बाद फिर कमबैक करेंगे रजनीकांत और अमिताभ बच्चन
आपको बता दें कि रजनीकांत खुद को अमिताभ बच्चन का फैन बताते हैं। दोनों कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्हें आखिरी बार 32 साल पहले फिल्म ‘हम’ में साथ काम करते हुए देखा गया था। ये उस साल की सबसे बड़ी हिट रही थी। दर्शकों को दोनों स्टार्स की जोड़ी काफी पसंद आई थी। हालांकि, इस हिट के बाद वो फिर कभी साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नहीं दिखे। ऐसे में अब 32 साल बाद इनकी जोड़ी एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली है। इनकी अपकमिंग फिल्म Vettaiyan बताई जा रही है।
इसके अलावा बिग बी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो हालिया रिलीज फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए थे। इसमें अश्वत्थामा के किरदार से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन किया है। वहीं, फिल्म में उनके अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे स्टार्स भी अहम रोल में हैं।