गणेश चतुर्थी 2024 बीते दिन देशभर में मनाई गई। बॉलीवुड में गणेश उत्सव की जबरदस्त धूम रही। स्टार्स बप्पा को खुशी से झूमते हुए घर लेकर आए। मुकेश अंबानी के घर पर भव्य आयोजन रखा गया था, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स पहुंचे थे। ऐसे में अब गणेश उत्सव को सेलिब्रेट करने में साउथ स्टार्स भी पीछे नहीं रहे। इसी में से एक अल्लू अर्जुन अपने घर बप्पा को लेकर आए और उनका भव्य तरीके से वेलकम किया है। इस दौरान उनके साथ पत्नी स्नेहा रेड्डी और बच्चे भी साथ में दिखे।

दरअसल, गणपति उत्सव की तस्वीरों को अल्लू अर्जन की पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि अल्लू अर्जुन पूरी फैमिली के साथ बप्पा का वेलकम करते हैं और पूजा अर्चना करते हैं। इस खास मौके पर जहां स्नेहा को ब्लैक साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में देखा जा सकता है। वहीं, अल्लू अर्जुन को व्हाइट कुर्ता में देखा जा सकता है। इसमें दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन, गणपति की पूजा के दौरान स्नेहा का ब्लैक साड़ी पहनना जरा फैंस और लोगों को रास नहीं आया। वो इस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

अगर स्नेहा की ब्लैक साड़ी को लेकर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने सवाल करते हुए लिखा, ‘पूजा में काली साड़ी क्यों पहनी है?’ दूसरे ने लिखा, ‘त्योहार के सीजन में ब्लैक साड़ी क्यो?’ इसके साथ ही कुछ फैंस स्नेहा को सपोर्ट करते नजर आए। ट्रोल्स को उन्होंने जवाब दिया कि भगवान को सिर्फ नेक दिल और सम्मान चाहिए होता है। इसके लिए कलर कोई मायने नहीं रखता है। स्नेहा की खूबसूरती पर फैंस दिल हार रहे हैं। अल्लू संग उनकी केमिस्ट्री कमाल की लग रही है।

इसके अलावा स्नेहा ने अल्लू अर्जुन के साथ बप्पा के वेलकम की तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही शानदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘भगवान गणेश आपके घर में खुशियां, शांति और समृद्धि दें। हैप्पी गणेश चतुर्थी।’

‘पुष्पा 2’ में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन

बहरहाल, अगर अल्लू अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्टर अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ में नजर आने वाले हैं। इस मूवी को लेकर एक्टर काफी चर्चा में हैं। फिल्म को पहले 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया जाना था लेकिन, पोस्ट प्रोडक्शन में देरी की वजह से इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। फिल्म को अब 6 दिसंबर, 2024 को रिलीज किया जाएगा। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और एक्टर फहाद फासिल अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं। फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।