साउथ सिनेमा के दमदार एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa The Rule) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को इस साल के आखिरी में रिलीज किया जाएगा। मूवी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म को पहले 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया जाना था लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन में देरी होने की वजह से इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया था। ऐसे में अब इसकी रिलीज से 75 दिन पहले ही नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें अल्लू अर्जुन के डैशिंग अंदाज ने एक बार फिर से दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।
साउथ की बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ से अल्लू अर्जुन का नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसे Mythri Movie Makers के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए पोस्टर में अल्लू अर्जुन को बड़े बालों में डैशिंग अंदाज में खड़ा हुआ देखा जा सकता है। हालांकि, इस पोस्टर में एक्टर का फेस नहीं रिवील किया गया है। बल्कि उन्हें बैक से दिखाया गया है। पोस्टर में चंदन की लकड़ियां दिखाई दे रही हैं, जिस पर अल्लू अर्जुन नजर गड़ाए नजर आ रहे हैं। अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा’ के सिग्नेचर स्वैग में देखा जा सकता है।सब कुछ कमाल का लग रहा है।
मेकर्स ने ‘पुष्पा: द रूल’ का नया पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, ’75 दिन में दुनिया को पुष्पा और उनकी बेमिसाल आभा को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा। Pushpa The Rule इंडस्ट्री में एक नया चैप्टर लिखने के लिए तैयार है।’
कब रिलीज हो रही ‘पुष्पा 2’?
बहरहाल, अब अगर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज की बात की जाए तो ये सिनेमाघरों में 6 दिसंबर 2024 को दस्तक देगी। इसका निर्देशन सुकुमार द्वारा किया गया है और मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया गया है। इसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
अब अगर ‘पुष्पा 2’ की कहानी की बात की जाए तो इसमें ‘पुष्पा द राइज’ की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। पहले पार्ट का अंत फहाद फासिल पर खत्म हुआ था, जहां अल्लू अर्जुन उनसे पंगा लेते हैं और रश्मिका मंदाना से शादी करते हैं। पार्ट 2 में इसके आगे की कहानी देखने के लिए मिलने वाली है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फहाद और अल्लू अर्जुन के बीच की फाइट कैसी होती है और कहानी का अंत कहां होता है। मूवी को लेकर काफी सस्पेंस बरकरार हैं।