साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर ‘पुष्पा’ को 2021 में रिलीज किया गया था। फिल्म ने कोरोना काल में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल का ऐलान किया था। फैंस अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे एक्टर का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। मूवी को पहले 15 अगस्त को रिलीज किया गया था। लेकिन, पोस्ट प्रोडक्शन में देरी की वजह से इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है। अब ये फिल्म साल 2024 के आखिरी में रिलीज होगी। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से एक वीडियो क्लिप सामने आया है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इसका क्लाइमैक्स लीक हो गया है। फैंस घबरा गए हैं।
सुकुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘पुष्पा 2’ का एक शूटिंग वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम फिल्म का फाइट सीन शूट कर रही है। वीडियो में खून से लथपथ एक शख्स हार्नेस (केबल की तार) से लटका हुआ है। वहीं, कुछ लोग सेटअप में मदद कर रहे हैं। इस वीडियो में फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना दिखाई नहीं दे रहे हैं। अब इस वीडियो क्लिप के सामने आने के बाद फैंस चिंता में आ गए हैं। वो इसे डिलीट करने की मांग कर रहे हैं।
फैंस बोले- ‘क्लाइमैक्स खराब ना करें’
अगर ‘पुष्पा 2’ के वायरल वीडियो क्लिप पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस क्लाइमैक्स सीन की वजह से फैंस काफी नाराज हैं। एक ने लिखा, ‘डिलीट करो।’ दूसरे ने लिखा, ‘वीडियो को प्लीज हटा दें। हमारे लिए क्लाइमैक्स खराब ना करें।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘ऐसे जरूरी सीन्स को लीक करना मेकर्स के साथ अन्याय है।’ आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब ‘पुष्पा 2’ के मेकिंग से कोई शूटिंग वीडियो लीक हुआ है। इसके पहले रश्मिका मंदाना को लाल साड़ी में माथे पर सिंदूर लगाए श्रीवल्ली के किरदार में देखा गया था।
कब रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’?
इसके साथ ही अगर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे साल 2024 के आखिरी में 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसे हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म का दूसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर कौन सा रिकॉर्ड तोड़ता है और इसे लोग कैसा रिस्पांस देते हैं?