कोरोना काल के बाद बॉक्स ऑफिस का समीकरण काफी बिगड़ गया है। साल 2021 से बॉलीवुड बनाम साउथ की बहस चल रही है। उस साल कोविड 19 के बाद थिएटर खुले तो हिंदी फिल्में रिलीज हुईं तो फ्लॉप रहीं। वहीं, साउथ में ‘केजीएफ 2’, ‘आरआरआर’ और ‘पुष्पा’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं तो इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इसके बाद साल 2023 हिंदी सिनेमा के नाम रहा। इस साल ‘जवान’, ‘गदर’ और ‘एनिमल’ जैसी हिट फिल्मों ने दस्तक दी और करोड़ों का कलेक्शन किया। वहीं, साल 2024 में तेलुगु फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज हुई, जिसने जबरदस्त कमाई की। ऐसे में एक बार फिर से साउथ का पलड़ा भारी होता दिखाई दे रहा है। ये हिंदी में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।
बॉलीवुड बनाम साउथ की बहस के बीच अब सिनेमा जगत के दो स्टार्स की आपस की बातचीत चर्चा में गई है। हिंदी में ‘कल हो ना हो’, ‘सलाम-ए-इश्क’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर निखिल आडवानी ने अल्लू अर्जुन के साथ अपनी एक बातचीत के बारे में बताया है, जिसमें ‘पुष्पा’ स्टार ने बॉलीवुड को लेकर बात की थी। डायरेक्टर ने खुलासा किया है कि अल्लू अर्जुन ने ये भी बताया कि हिंदी में सबसे बड़ी कमी क्या हो रही है।
दरअसल, निखिल आडवाणी ने हाल ही में गलाटा इंडिया से बात की और इस दौरान अल्लू अर्जुन के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वो एक बार अल्लू अर्जुन से मिले थे। तब दोनों एक फिल्म के बारे में बात कर रहे थे। उस समय अल्लू अर्जुन ने उनकी तरफ देखा और कहा था कि क्या वो जानते हैं कि बॉलीवुड के साथ दिक्कत क्या है? साउथ एक्टर ने आगे इसके जवाब में कहा था कि आप लोग भूल गए हैं कि हीरोज कैसे बनना है।
हीरोइज्म पर बोले डायरेक्टर
इंटरव्यू में निखिल ने अल्लू अर्जुन की बात को समझाते हुए कहा कि सभी को लगता है कि साउथ सिनेमा पौराणिक कथा और अन्य चीजों से जुड़ा हुआ है। लेकिन, डायरेक्टर का मानना है कि साउथ के मेकर्स कोर इमोशन को लेकर चलते हैं। अगर वो कोई जल सिंचाई पर फिल्म बनाते हैं तो इसमें शानदार एक्शन के साथ हीरोइज्म वाले मोमेंट्स को डाल देते हैं। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कुली’ और ‘कालिया’ को याद किया। साथ ही शाहरुख की फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ का भी जिक्र किया। उनका मानना है कि इसमें जो शाहरुख का कैरेक्टर रहा है वो आज के हीरोज से ज्यादा हीरोइज्म वाला था।
जब अल्लू अर्जुन ने की थी बॉलीवुड की तारीफ
आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड की खूब तारीफ की थी। उन्होंने बॉलीवुड और साउथ स्टार्स को भाई-भाई बताया था। उन्होंने कहा था कि ये बॉलीवुड का छोटा सा बुरा दौर चल रहा है। इसके चलते बॉलीवुड को गलत नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा था कि 60-70 दशक के बीच बॉलीवुड ने शानदार फिल्में दी थीं।