अल्लू अर्जुन की बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ को 2024 के आखिरी में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसमें ‘पुष्पा: द राइज’ के आगे की कहानी को दिखाया जाएगा। फिल्म के पहले पार्ट में विलेन के कई किरदार पॉपुलर रहे थे। उसमें से कुछ सीक्वल में नजर आएंगे। इसी चर्चित विलेन के किरदारों में से एक दक्षा का भी रहा है, जिसे तेलुगु अभिनेत्री-मेजबान अनसूया भारद्वाज ने प्ले किया था। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खूबसूरती को लेकर हेडलाइन्स में रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की, जिसमें उनके चेहरे पर चोट के निशान और खून देखने के लिए मिल रहे हैं। इसके बाद फैंस चिंता में आ गए हैं।

‘पुष्पा’ फेम एक्ट्रेस अनसूया भारद्वाज अक्सर अपने लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं। वो अपनी सिजलिंग तस्वीरों से फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ाती रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी वो तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनके चेहरे पर ढेर सारे चोट के काले निशान देखने के लिए मिल रहे हैं। साथ ही एक तस्वीर में उनका चेहरा खून से लथपथ है। उन्होंने इसमें ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है कि कैसे चोट निशान गायब हुए और वो फिर से पहले के जैसी ही खूबसूरत दिखने लगीं। लेकिन, उनकी इन फोटोज को देखकर फैंस चिंता में आ गए हैं और खूब सवाल कर रहे हैं।

अनसूया भारद्वाज की फोटोज पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘इतनी बुरी तरह किसने मारा?’ दूसरे ने लिखा, ‘झटका लगा।’ तीसरे ने उनकी मूवी का नाम गेस करते हुए लिखा, ‘सिंबा ना मैडम।’ इसी तरह से लोग उनकी फोटो पर कमेंट्स कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग कमेंट बॉक्स में उनकी एक्टिंग की भी तारीफ कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

अब अगर अनसूया भारद्वाज के चोट के मामले के बारे में बात की जाए तो उनसे जुड़ा ये मामला कोई रियल का नहीं बल्कि रील का है। एक्ट्रेस ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही कई हैशटैग दिए हैं। इसमें फिल्म ‘सिंबा द फोरेस्ट मैन’ का भी जिक्र किया गया है। इस मूवी में उन्होंने अक्षिका का रोल प्ले किया है और उनकी चोट वाली तस्वीरें इसी फिल्म के सेट की है। मूवी को 9 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है। इसी मौके पर अनसूया ने अपनी तस्वीरों को शेयर किया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।

‘पुष्पा 2’ में नजर आएंगी अनसूया

बहरहाल, अगर अनसूया के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ में दक्षायनी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इससे उनका फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया जा चुका है, जो कि उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया था। वो इस बार भी दमदार विलेन की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। आपको बता दें कि फिल्म को 6 दिसबंर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने के लिए मिलने वाली है।