‘द फैमिली मैन’ एक्ट्रेस प्रियामणि (Priyamani) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। मनोज बाजपेयी के साथ वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के दोनों सीक्वल में काफी लाइटलाइट चुराई थी। एक्टिंग और फिल्मों के अलावा अभिनेत्री पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। उन्होंने मुस्लिम धर्म में शादी की है, जिसकी वजह से ट्रोल्स पहले ट्रोल कर चुके हैं। ऐसे में एक बार प्रियामणि ने ऑनलाइन ट्रोलिंग पर खुलकर बात की थी। उनके स्किन कलर पर लोग काफी कमेंट करते थे। इसकी वजह से ट्रोल्स उनको ‘बूढ़ी’ और ‘काली’ भी कहते थे। ऐसे में चलिए बताते हैं उन्होंने हेटर्स को क्या जवाब दिया था।

दरअसल, साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि ने एक बार ट्रोलिंग को लेकर बॉलीवुड बबल के साथ बात की थी। इस दौरान इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि जब वो बिना मेकअप के फोटोज पोस्ट करती थीं तो उनमें से आधे लोग उनसे कहते थे कि मेकअप के साथ वो अच्छी लगती हैं और बिना मेकअप के आंटी की तरह दिखती हैं। हालांकि, साउथ एक्ट्रेस ने प्रियामणि ने उन्हें मोहतोड़ जवाब दिया था।

प्रियामणि ने कहा- ’38 की हूं लेकिन हॉट हूं’

प्रियामणि ने आगे ट्रोल्स को जवाब दिया था कि आज नहीं तो कल वो सब भी आंटी बन जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि वो 38 की हैं लेकिन आज भी हॉट हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने मुंह बंद करने की सलाह दी। प्रियामणि का कहना है कि वो किसी को खुश करने के लिए खुद को क्यों बदलें। एक्ट्रेस खुद को लेकर कहती हैं कि वो जो हैं, जैसी हैं वही हैं। उसमें खुद का काफी सहज मानती हैं। प्रियामणि कहती हैं को वो नेगेटिव कमेंट से प्रभावित होती हैं। अंत में उन्होंने कहा था कि वो अपने माता-पिता और मंगेतर के अलावा किसी के प्रति जवाबदेह नहीं हैं।

शादी की वजह से भी ट्रोल हो चुकीं प्रियामणि

इसके अलावा, प्रियामणि अपनी शादी को लेकर भी ट्रोल्स का सामना कर चुकी हैं। ‘जवान’ और ‘मैदान’ से लेकर ‘द फैमिली मैन’ जैसी सफल वेब सरीज और फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस ने मुस्तफा राज के साथ शादी की है। ऐसे में गलाटा इंडिया से बातचीत में उन्होंने बताया था कि कैसे लोग उनकी शादी के लिए उल्टा सीधा बोलते थे। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि उनको इन सब बातों से कोई असर नहीं पड़ता है। वो कहती हैं कि उनके पति चट्टान की तरह उनके साथ खड़े रहे।

Game changer VS Fateh Box Office: ‘गेम चेंजर’ के आगे बॉक्स ऑफिस का किला ‘फतेह’ नहीं कर पाए सोनू सूद, राम चरण ने दूसरे दिन बदल दिया ‘गेम’