South Adda: कई बार कहा जाता है कि बॉलीवुड वाले साउथ की फिल्मों की कॉपी करते हैं और करोड़ों छापते हैं। कई हिंदी फिल्में हैं जो साउथ का रीमेक है और उसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। इनमें सबसे पहले ‘गजनी’ का नाम आता है, जो साउथ की फिल्म ‘गजनी’ का ही हिंदी रीमेक थी। इनके अलावा सलमान खान की ‘तेरे नाम’, आमिर खान की ‘गजनी’, अजय देवगन की ‘दृश्यम’ समेत कई फिल्में साउथ का रीमेक हैं। ऐसा केवल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं होता है, बल्कि साउथ में भी ऐसी फिल्में हैं जिन्हें बॉलीवुड की नकल करके बनाया गया है। इसमें पवन कल्याण की फिल्म ‘वकील साब’ का नाम शामिल है।
पवन कल्याण की तेलुगु फिल्म ‘वकील साब’ बॉलीवुड की फिल्म का रीमेक है। अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पिंक’ जो साल 2016 में रिलीज हुई थी, ये फिल्म उसी का तेलुगु रीमेक है। जिसमें पवन कल्याण ने अहम किरदार निभाया है, जो अमिताभ बच्चन ने ‘पिंक’ में निभाया था। हालांकि ‘पिंक’ में वकील बुजुर्ग था तो अमिताभ बच्चन को इस रोल के लिए लिया गया था और ‘वकील साब’ में एक्शन भी दिखाए गए हैं तो इसमें वकील को जवान दिखाया है। इससे ये फिल्म बॉलीवुड की फिल्म से थोड़ी अलग लग सकती है।
दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 30 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 157 करोड़ रुपये कसे ज्यादा का कलेक्शन किया था। इसके पांच साल बीच जाने के बाद साउथ में इसका रीमेक बनाया गया है। जिसका बजट 70 करोड़ था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 137 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
स्टार कास्ट
बॉलीवुड की फिल्म ‘पिंक’ के डायरेक्टर शूजित सरकार थे और इसमें जिन लड़कियों का केस लड़ते हुए अमिताभ को दिखाया था उनका किरदार तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और एंड्रिया तारियांग ने निभाया था। जबकि पवन कल्याण की फिल्म में अंजलि, निवेता थॉमस अनन्या नागल्ला और श्रुति हासन ने उन लड़कियों का किरदार निभाया है। इस फिल्म का डायरेक्शन वेणु श्रीराम ने किया है।
लॉकडाउन का पड़ा असर
बता दें कि पवन कल्याण की ये फिल्म लॉकडाउन के समय साल 2021 में रिलीज हुई थी, जिसके कारण इसके इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ा। जब लोग भीड़ वाली जगहों पर जाने से बच रहे थे तब भी ये फिल्म इतना कलेक्शन करने में सफल रही।