साउथ एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी के बेटे और अभिनेता नागा चैतन्य इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। सामंथा से तलाक के बाद एक्टर का नाम लगातार एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ जुड़ रहा था। डेटिंग की खबरों के बीच कपल ने 8 अगस्त को हैदराबाद में निजी समारोह में सगाई कर ली। ये फंक्शन परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में हुआ। इनकी सगाई की जानकारी नागार्जुन ने एक्स यानी कि ट्विटर पर पोस्ट शेयर करके दी थी। ऐसे में अब सगाई के एक दिन बाद कपल की कुछ रोमांटिक फोटोज सामने आई है। शोभिता ने होने वाले पति के साथ सगाई की अनदेखी तस्वीरें शेयर की है।
शोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य संग अपनी रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों को झूले पर साथ में बैठे तो एक-दूसरे को निहारते हुए देखा जा सकता है। कपल एक-दूसरे की आंखों में खोया हुआ है। इसके साथ ही कपल साथ में पोज भी देते हैं, जिसमें उनके बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिलती है। इन खास पलों की तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही शोभिता ने कविता भरे अंदाज में कैप्शन भी लिखा है।
अगर फोटोज पर शोभिता धूलिपाला के कैप्शन की बात की जाए तो उन्होंने लिखा, ‘मेरी मां आपके लिए क्या हो सकती हैं? मेरे पिता आपके लिए क्या रिश्तेदार हैं? आप और मैं कैसे मिले? लेकिन प्यार में हमारा दिल लाल मिट्टी और बारिश की तरह है। दुख-दर्द से परे घुलमिल गए।’ एक्ट्रेस के पोस्ट शेयर करने के बाद लोग एक बार फिर से बधाइयां देने लगे। सेलेब्स से लेकर फैंस तक ने कपल को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी है।
2 साल पहले आई थी पहली तस्वीर
सामंथा से तलाक के कुछ समय के बाद ही नागा चैतन्य का नाम शोभिता धूलिपाला के साथ जोड़ा जाने लगा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2022 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। वहीं, साथ में इनकी पहली तस्वीर 2023 में इंटरनेट पर लीक हुई थी। शुरुआत में कपल ने अपने रिलेशनशिप पर कभी चुप्पी नहीं तोड़ी थी। करीब दो साल तक डेटिंग के बाद अब दोनों ने 8 अगस्त, 2024 को सगाई कर ली और अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी।
4 साल में हुआ था नागा चैतन्य का तलाक
आपको बता दें कि नागा चैतन्य ने पहले सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी। साल 2017 में एक्स कपल ने शादी की थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया। उनका रिश्ता चार साल में ही रिश्ता टूट गया। साल 2021 में उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद साउथ एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। हालांकि, इन आरोपों पर उन्होंने लोगों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया था।