South Adda: नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने सगाई कर ली है। दोनों ने हैदराबाद में प्राइवेट तरीके से इंगेजमेंट की है। नागा चैतन्य के पिता और एक्टर नागार्जुन दोनों की सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि शादी से जुड़ा अपडेट भी फैंस को वो ही देने वाले हैं।

सूत्र ने बताया कि नागा चैतन्य और शोभिता जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। सूत्र ने ये भी कहा कि नागार्जुन इस शादी को लेकर नोट शेयर करेंगे। सगाई की तस्वीरें सामने आ गई हैं, फिलहाल इनकी शादी को लेकर कपल या परिवार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

दूसरी बार शादी करेंगे नागा चैतन्य

नागा चैतन्य ने साल 2017 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस सामंथा के साथ शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी काफी खास थी लेकिन उनकी शादी लंबे समय तक टिक नहीं पाई। दोनों ने साल 2021 में एक दूसरे से तलाक ले लिया। सामंथा अपनी सिंगल लाइफ जी रही हैं, लेकिन नागा चैतन्य का नाम तभी से शोभिता के साथ जोड़ा जा रहा है।

ये भी कहा जाता है कि शोभिता के कारण ही सामंथा और नागा चैतन्य की शादी टूटी। हालांकि साल 2022 से दोनों के अफेयर के चर्चे शुरू हुए, जब दोनों को एक साथ लंदन में एक साथ घूमते हुए देखा गया। इनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था। हालांकि शोभिता से एक बार सवाल किया गया था तो उन्होंने इसपर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया था।

बात दोनों के वर्कफ्रंट की करें तो नागा चैतन्य ने ‘मनम’, ‘100% लव’, ‘साहसम स्वासागा सागिपो’, ‘प्रेमन’, ‘ओका लैला कोसम’, ‘जोश’, ‘दोहचय’ और ‘तदाखा’ जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वह आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी नजर आ चुके हैं, ये उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी।

शोभिता धुलिपाला ‘मेड इन हेवन’ वेब सीरीज के बाद काफी मशहूर हो गईं। इसके अलावा वह ‘कुरूप’, ‘मेजर’, ‘राम राघव 2.0’, ‘कालाकांडी’ आदी में जर आ चुकी हैं।