साउथ एक्टर नागा चैतन्य तलाक के बाद से काफी समय से डेटिंग को लेकर चर्चा में हैं। सामंथा से तलाक के बाद एक्टर का नाम एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Shobhita Dhulipala) के साथ जुड़ता रहा है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कभी अपने रिश्ते का सच नहीं बताया था। ऐसे में चर्चा थी कि कपल आज यानी कि 8 अगस्त को सगाई करने वाला है। इस चर्चा के बीच इनकी सगाई की पहली तस्वीर सामने आ गई है। वहीं, नागार्जुन अक्किनेनी ने बेटे की इंगेजमेंट के बाद पहली तस्वीर शेयर की है। इसमें नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला को साथ में देखा जा सकता है।

नागा चैतन्य की सगाई के बाद एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी ने एक्स यानी कि ट्विटर पर पोस्ट शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने बेटे की इंगेजमेंट का ऑफिशियल ऐलान किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘ये ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि बेटे नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला के साथ सगाई कर ली है, जो कि आज सुबह 9.42 बजे हुआ। हम उनका अपने परिवार में स्वागत करने के लिए बेहद ही खुश और एक्साइटेड हैं। कपल को ढेर सारी बधाई। जिंदगीभर की खुशियों और प्यार के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।’ नागार्जुन की ये पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। फैंस नागार्जुन को नई जिंदगी की शुरुआत की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।

4 साल में टूट गया था सामंथा से रिश्ता

आपको बता दें कि नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी है। इसके पहले उन्होंने एक्ट्रेस सामंथा से शादी की थी। दोनों साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे लेकिन, महज 4 साल में ही इनका रिश्ता टूट गया और इनका तलाक हो गया। इस रिश्ते के टूटने के पीछे सामंथा को दोषी माना गया था। लोगों ने उन पर कई आरोप लगाए थे। काफी खबरें रहीं कि एक्ट्रेस ने स्टारडम मिलने के बाद रिश्ता तोड़ा है तो कोई कह रहा था कि नागा चैतन्य बच्चा चाहते थे लेकिन वो नहीं चाहती थीं। फिर एक तबके ने ये भी आरोप लगाए थे सामंथा बॉलीवुड में करियर बनाना चाहती हैं और उनके पास ढेरों प्रोजेक्ट्स हैं, जिसकी वजह से रिश्तों में दरार आई। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी रिश्ता टूटने के पीछे की सही वजह के बारे में बात नहीं की थी। लेकिन, आरोपों पर एक्ट्रेस ने लोगों को मुंहतोड़ जवाब जरूर दिया था।

शोभिता और नागा चैतन्य के रिश्ते पर क्या बोली थीं सामंथा

इसके साथ ही सामंथा ने नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के रिश्ते पर भी बात की थी। द सियासत डेली की रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कौन किसे डेट कर रहा है। उनका मानना था कि जो लोग प्यार का मूल्य नहीं जानते हैं, वो कितने भी लोगों को डेट करें, उनकी आंखों में आंसू ही रहेंगे। उनका कहना था कि कम से कम लड़की को खुश रहना चाहिए। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने ट्वीट करके कहा था कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था। हां लेकिन, शुरुआत में जब नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के डेटिंग की खबरें सामने आई थी तो सामंथा ने ये जरूर कहा था कि सभी को अपने जीवन में खुश रहने का अधिकार है।