प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म को लोगों और क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है, जिसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने के लिए मिला है। फिल्म की रिलीज को 12 दिन पूरे हो चुके हैं और इसने इतिहास रच दिया है। मूवी 400 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी बीच अब ‘शक्तिमान’ फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने फिल्म को लेकर विवादित बयान दे दिया है, जिसके बाद लोगों ने उनकी क्लास लगा दी है।

दरअसल, मुकेश खन्ना ने प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर रिव्यू दिया है। उन्होंने डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म को बेहतरीन बताते हुए कहा कि ये फिल्म बिहार और ओडिशा के लोगों के लिए नहीं है। मुकेश ने अपने रिव्यू में परफॉर्मेंस और स्केल के तौर पर फिल्म को 100 नंबर दिए हैं। लेकिन उनका मानना है कि फिल्म का जो डिजाइन है वो वेस्ट की ऑडियंस के लिए है। उनके मुताबिक ये बिहार और ओडिशा के लिए नहीं है।

इतना ही नहीं, मुकेश खन्ना ने फिल्म के लेवल को हॉलीवुड से कंपेयर किया है। उनका मानना है कि वहां के लोग हमसे ज्यादा इंटेलिजेंट हैं। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि बिहार और ओडिशा के लोग इस तरह की फिल्ममेकिंग को नहीं समझ सकते हैं। अब मुकेश का ये स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पर काफी बवाल शुरू हो गया है।

गुस्साए लोगों ने लगा दी क्लास

मुकेश खन्ना के इस स्टेटमेंट के सामने आने के बाद लोग उनका विरोध करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें भला-बुरा कह रहे हैं। ऐसे में एक ने लिखा, ‘मैं ओडिशा से हूं और क्या मैं इतना बेवकूफ हूं कि इस फिल्म को नहीं समझ सकता।’ दूसरे ने लिखा, ‘जिन राज्यों में पठानी सामंता और आर्यभट्ट का जन्म हुआ वहां के लोग कल्कि 2898 एडी को नहीं समझ सकते हैं।’ इसके साथ ही अन्य यूजर ने कहा कि फिल्म को समझना इंटेलिजेंस माना जाता है? शर्म आनी चाहिए। इसी तरह से लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।