Martin Movie Trailer Out: सिनेमाघरों में एक बार फिर से साउथ फिल्मों का बोलबाला देखने के लिए मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर एक बाद एक दक्षिणी फिल्मों को अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर ‘महाराजा’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्मों का बोलबाला देखने के लिए मिला है। ऐसे में अब एक और एक्शन से भरपूर फिल्म का ऐलान किया गया है, जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म साउथ के एक्शन प्रिंस ध्रुव सरजा की है, जो अकेले ही पाकिस्तानी सेना से भिड़ते नजर आएंगे। इसका टाइटल ‘मार्टिन’ (Martin) है।

कन्नड़ फिल्म के डायरेक्टर एपी अर्जुन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मार्टिन’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसमें ध्रुव सरजा एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। वो इंडियन आर्मी के ऐसे शोल्जर होते हैं, जो पाकिस्तानी सेना के पसीने छुड़ा देते हैं। उनका दमदार एक्शन अवतार दर्शकों के दिलों को जीत रहा है। फिल्म को बड़े पैमाने पर फिल्माया गया है। इसका एक-एक सीन कमाल का है, जिसे देखकर हर किसी की आंख खुली की खुली रह जाएगी। इसमें खतरनाक स्टंट से लेकर शानदार सीक्वेंस और विजुअल्स रखे गए हैं। इसका ट्रेलर एक ही दिन में 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर चुका है।

100 करोड़ बजट और 8-9 फाइट सीक्वेंस!

रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि ध्रुव सरजा की फिल्म ‘मार्टिन’ का निर्माण 100 करोड़ रुपए के बजट में किया गया है। वहीं, बताया ये भी जा रहा है कि इस फिल्म का वीएफएक्स काफी हैवी है। इसमें 8-9 फाइट सीक्वेंस हैं। इतना ही नहीं, कहा ये भी जा रहा है कि साउथ की इस बड़े बजट की फिल्म को एक दो तीन नहीं बल्कि 13 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में फैंस और दर्शक इस मूवी को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं। मणि शर्मा ने इस फिल्म का संगीत तैयार किया है।

इस दिन रिलीज की जाएगी फिल्म

आपको बता दें कि साल 2021 में ‘पोगारू’ के बाद फिल्म ‘मार्टिन’ से ध्रुव सरजा बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं। इसके जरिए वो स्क्रीन पर दमदार एक्शन सीन्स करते हुए नजर आ रहे हैं। इसकी रिलीज की बात की जाए तो फिल्म को 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा अगर ध्रुव सरजा की अन्य फिल्मों की बात की जाए तो वो फिल्म ‘केडी-द-डेविल’ में भी नजर आने वाले हैं। फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।