साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हीरो और विलेन हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि फिल्मों में विलेन हीरो पर भारी पड़ जाते हैं। इसी में से एक्टर विनायकन हैं। जब भी साउथ के डरावने और दमदार विलेन की चर्चा होती है तो उनका नाम जरूर लिया जाता है। लेकिन, इस बार जरा मामला कुछ और है, जिसकी वजह से एक्टर हेडलाइन्स में हैं। उन्हें लेकर खबर सामने आ रही है कि विनायकन को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अरेस्ट किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने नशे में धुत होकर एयरपोर्ट स्टाफ से बदतमीजी की थी।
समाचार एजेंसी ANI से CISF के इंस्पेक्टर बलाराजू ने इस मामले को लेकर बात की और बताया कि विनायकन कोच्चि से इंडिगो की फ्लाइट से हैदराबाद आए थे। यहां से वो गोवा के लिए जाने वाले थे। इसी दौरान बाहर आते समय वो एयरपोर्ट के गेट पर स्टाफ के साथ बदतमीजी करने लगे थे। इतना ही नहीं, बलाराजू ने आगे एक्टर पर आरोप लगाया कि वो शराब के नशे में थे और उन्होंने वहां पर हंगामा मचा दिया था। इसी अधार पर विनायकन के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है।
इसके साथ ही सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि विनायकन को RGI एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया है। एक्टर के खिलाफ सिटी पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पहले भी कर चुके नशे में हंगामा
गौरतलब है कि विनायकन कोई पहली बार नशे में हंगामा करने की वजह से चर्चा में हैं बल्कि वो इसके पहले भी ऐसे ही मामले को लेकर एक बार सुर्खियों में आए थे। ये मामला पिछले साल का है। पिछले साल एक्टर को एक पुलिस अधिकारी ने नशे की हालत में धमकी देने और बदतमीजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार तो पत्नी के साथ हुए विवाद की वजह उन्हें पुलिस स्टेशन बुलाया गया था, जहां मामला सुलझाने के बजाय विनायकन बवाल कर बैठे थे। उस समय एक्टर पर केरल पुलिस अधिनियम की धारा 118 (ए) और 117 (ई) के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, बाद में मेडिकल जांच के बाद उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था।
रजनीकांत की ‘जेलर’ में कर चुके काम
अब अगर विनायकन के बारे में बात की जाए तो वो साउथ के बड़े और दमदार विलेन में से एक हैं। वो मलयालम के अलावा कई तमिल फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं। आखिरी बार एक्टर को रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ में देखा गया था। इसमें उनका एक दमदार विलेन का रोल था। उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। एक्टर के अलावा विनायकन डांसर और म्यूजिक कंपोजर भी हैं।