कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने कलाकार ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं। वो अभिनेता होने के साथ-साथ एक डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने अपने निर्देशन में फिल्म ‘कांतारा’ बनाया था, जिसमें एक्टर ने एक्टिंग भी खुद ही की थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त कमाई की थी। दुनियाभर में इसे काफी पसंद किया गया था, जिसके बाद फिल्म के प्रीक्वल को बनाने का ऐलान किया गया था। ऐसे में अब हाल ही में एक्टर को ‘कांतारा’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया है। इस अवॉर्ड के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी थी, जिसमें उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बात की। ऋषभ ने इसे लेकर अपना दर्द बयां किया कि कन्नड़ कंटेंट को ओटीटी खरीदने में हिचकिचाता है।

ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बात की और कहा कि कन्नड़ की फिल्में फेस्टिवल में प्रीमियर होती हैं और ये अवॉर्ड्स जीतती हैं। एक्टर ने दर्द बयां कर कहा कि कन्नड़ की फिल्मों पर कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म इन्वेस्ट नहीं करना चहता है और जब वो ओटीटी पर नहीं बिकती है तो मेकर्स को मजबूर उसे यूट्यूब पर रिलीज करना पड़ता है। ऋषभ कहते हैं कि वो इससे थक चुके हैं। वो बताते हैं कि इसकी वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसी फिल्मों से उनको रिकवरी नहीं होती है।

ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने पर टीम का शुक्रिया अदा किया साथ ही टीम को संमर्पित किया। उन्होंने कहा कि वो सिर्फ अपना काम कर रही हैं। उन्होंने ‘कांतारा’ की जीत को टीम को समर्पित किया है। वो मानते हैं कि मेहनत बाकी लोगों की है। वो तो सिर्फ एक चेहरा हैं। कन्नड़ एक्टर ने कहा कि उन्हे फिल्मों ने ही सब कुछ दिया है और वो फिल्मों को ही सबकुछ देना चाहते हैं।

ऋषभ शेट्टी का प्रोफेशनल फ्रंट

अगर ऋषभ शेट्टी के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो एक्टर को आखिरी बार फिल्म ‘कांतारा’ में देखा गया था। इसे 2022 में रिलीज किया गया था। इसे ऋषभ ने ही लिखा था और उन्होंने इसका निर्देशन भी किया था। इसमें उन्होंने लीड रोल प्ले किया था। इसकी हिट के बाद फिल्म के प्रीक्वल का ऐलान किया गया था, जिसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा वो ‘पेड्रो’ और ‘वागाचिपानी’ जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।