South Adda: आज 70वें नेशनल फिल्म पुरस्कार का ऐलान हुआ। 2022 की फिल्मों के लिए मिल रहे इस अवॉर्ड में साउथ की फिल्मों का जलवा रहा। इस साल जिस फिल्म सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड मिला है वो मलयालम फिल्म आट्टम है जिसका मतलब नाटक होता है। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एकार्षी ने किया है। वहीं साउथ फिल्म कंतारा के लिए ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। वहीं बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइड होलसम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड भी कंतारा ने जीता। जहां बेस्ट एक्टर कन्नड़ से मिला है वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी तमिल एक्ट्रेस को मिला है। नित्या मेनन को फिल्म THIRUCHITRAMBALAM के लिए ये अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड भी मिला।
वहीं कन्नड़ फिल्म KGF चैप्टर 2 का जलवा भी नेशनल फिल्म अवॉर्ड में दिखा, केजीएफ 2 को बेस्ट कन्नड़ फिल्म और बेस्ट एक्शन डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। ये दोनों ही फिल्में होम्बले फिल्म्स की हैं। कन्नड़ फिल्म RANGA VIBHOGA को भी बेस्ट कल्चर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है। बेस्ट एडिटिंग के लिए जिस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड जीता है वो भी कन्नड़ फिल्म ही है। मध्यांतर नाम की कन्नड़ फिल्म के लिए सुरेश यूआरएस ने ये अवॉर्ड जीता है। यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
यश ने दी कंतारा के लिए बधाई
यश ने इस जीत का जश्न सोशल मीडिया पर मनाया। उन्होंने अपनी टीम के लिए गर्व और आभार व्यक्त किया और दूसरी कन्नड़ फिल्म स्टार्स को भी बधाई दी। यश ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “नेशनल अवॉर्ड के सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई। हमारे अपने ऋषभ शेट्टी के लिए स्पेशल शाउटआउट। प्रशांत नील और पूरी होम्बले फिल्म्स टीम को कंतारा और KGF 2 के लिए मिली सही पहचान। यह और भी कई ऊंचाइयों के लिए है। यह असल में नेशनल स्टेज पर कन्नड़ सिनेमा का चमकता हुआ पल है!”
