साउथ एक्टर सूर्या (Suriya) आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 23 जुलाई, 1975 को चेन्नई में हुआ था। इस मौके पर फैंस की ओर से ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं। इन सबके बीच एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए वो पहली बार बॉबी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। फैंस को उनकी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब सूर्या के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। फिल्म का पहला गाना ‘फायर’ रिलीज कर दिया गया है।

फिल्म ‘कंगुवा’ के पहले गाने ‘फायर’ की बात की जाए तो जैसा इसका टाइटल है वैसा ही ये गाना भी है। सॉन्ग काफी जोश से भरा हुआ है और सूर्या का धांसू लुक देखने के लिए मिल रहा है। एक पल के लिए आपको ये गाना शिव तांडव के जैसा ही लगेगा। गाने का वीडियो देख आपको लगेगा कि फिल्म में किसी बड़े युद्ध की तैयारी होती है तो उस पर इसे फिल्माया गया है। हालांकि, अब तो ये फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा कि इस गाने का सीक्वेंस किसी सीन के लिए फिल्माया गया है। खैर, जो भी लेकिन ये गाना कमाल का है। जोश से भरपूर है।

‘केजीएफ 2’ और ‘पुष्पा’ को भी छोड़ा पीछे

साउथ एक्टर सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ को इस साल की बड़े बजट की फिल्म बताया जा रहा है। इसने ‘केजीएफ 2’ और ‘पुष्पा’ जैसे बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। इसका बजट 350 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है। जबकि ‘केजीएफ 2’ का बजट 100 करोड़ तो ‘पुष्पा’ करीब 195 करोड़ रहा था। ऐसे में देखा जाए तो ‘कंगुवा’ दोनों ही फिल्मों से आगे निकल गई है। प्रीहिस्टोरिक इरा को रियल दिखाने के लिए इस फिल्म को सात देशों और भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में शूट किया गया है। हॉलीवुड के एक्शन और सिनेमेटोग्राफी एक्सपर्ट्स ने फिल्म को और भी बड़ा बना दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि ‘कंगुवा’ इंडियन सिनेमा का सबसे शानदार विजुअल्स देने वाली फिल्म होने वाली है।

10 हजार कलाकारों के साथ शूट किया गया है वॉर सीन

इसके साथ ही फिल्म ‘कंगुवा’ में एक और बात खास है कि इसमें फिल्माया गया वॉर सीन बड़े लेवल पर शूट किया गया है। जानकारी के मुताबिक, वॉर सीन के लिए 10 हजार से ज्यादा एक्स्ट्रा कलाकारों को कास्ट किया गया है। फैंस फिल्म के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं। बहरहाल, अगर इसकी रिलीज की बात की जाए तो इसे 10 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। माना जा रहा है कि सिनेमा के इतिहास की ये सबसे यादगार फिल्मों में से एक होने वाली है।