साउथ सिनेमा के फेवरेट कपल रहे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का शादी के चार साल बाद ही तलाक हो गया था। दोनों ने साल 2017 में गोवा में ग्रैंड वेडिंग की थी। इसके बाद 2021 में चौथी सालगिरह से कुछ दिनों पहले ही कपल ने अपने रास्ते अलग करने का ऐलान कर फैंस को शॉक्ड कर दिया था। इनके टूटे रिश्ते को लेकर लोगों ने काफी अटकलें लगाई थी। ऐसे में अब तेलंगाना की कैबिनेट मिनिस्टर कोंडा सुरेखा ने एक्स कपल के तलाक को लेकर एक स्टेटमेंट दिया है, जिसके बाद इंडस्ट्री में विवाद खड़ा हो गया है। इस पर साउथ स्टार्स एक जुट हो गए और सामंथा का समर्थन करने लगे। इसी बीच जूनियर एनटीआर ने भी एक्ट्रेस को अपना समर्थन दिया है।

दरअसल, कैबिनेट मिनिस्टर कोंडा सुरेखा के बयान के बाद जूनियर एनटीआर ने एक्स यानी कि ट्विटर पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘कोंडा सुरेखा गारु, किसी की निजी जिंदगी को राजनीति में घसीटना एक नया निचला स्तर है। पब्लिक फिगर, विशेष रूप से आप जैसे जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को गोपनीयता की गरिमा और सम्मान बनाए रखना चाहिए। खासकर फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बेबुनियाद बयानों को लापरवाही से प्रसारित होते देखना निराशाजनक है। जब दूसरे लोग हम पर बेबुनियादी आरोप लगाएंगे तो हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें आगे आकर एक दूसरे का सम्मान बनाए रखना चाहिए। इसे सुनिश्चित करें कि लोकतांत्रिक भारत में हमारा समाज इस तरह के लापरवाह व्यवहार को सामान्य न बनाए।’ जूनियर एनटीआर की इस पोस्ट का सभी लोग समर्थन कर रहे हैं और सहमति जता रहे हैं।

आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर से पहले एक्टर नानी, चिरंजीवी और राम गोपाल वर्मा जैसे सितारों ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया। साथ ही सामंथा का समर्थन किया है।

क्या बोली थीं सुरेखा?

अगर सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक को लेकर सुरेखा के स्टेटमेंट की बात की जाए तो उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा कि बीआरएस प्रेजिडेंट के टी रामा राव ही नागा और सामंथा के तलाक की वजह हैं। इसे सुनने के बाद नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। उन्होंने इस लंबी-चौड़ी पोस्ट में उनके इस बयान की आलोचना की। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वो कोंडा सुरेखा के बयानों की निंदा करते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्मी सितारों को राजनीति से दूर रखने की नसीहत भी दी।

नागा चैतन्य ने एक्स वाइफ का किया सपोर्ट

इसके साथ ही नागा चैतन्य ने अपनी एक्स वाइफ और एक्ट्रेस सामंथा के सपोर्ट में लिखा कि तलाक का फैसला किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला होता है और उन्होंने अपनी पार्टनर से तलाक आपसी सहमति से लिया है। उनका मानना है कि ये फैसला शांति के लिए लिया गया था। क्योंकि उनके जीवन के लक्ष्य अलग-अलग थे।

सामंथा ने भी दिया था रिएक्शन

इसके साथ ही इस मामले पर सामंथा ने भी रिएक्शन दिया और इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि एक महिला होना, फिर ग्लैमर इंडस्ट्री में टिकना, बाहर जाना काम करना और दूसरी महिलाओं के लिए सहारा बनना, प्यार में पड़ना और प्यार से बाहर हो जाना। इन सबके लिए बहुत हिम्मत चाहिए। उन्होंने आगे कोंडा सुरेखा को लिखा कि उन्हें इस बात का काफी गर्व है कि इस सफर ने उन्हें क्या बना दिया।

सुरेखा को मांगनी पड़ी माफी

वहीं, कोंडा सुरेखा ने विवाद को बढ़ता हुआ देखकर एक्स पर पोस्ट शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांगी है। कोंडा सुरेखा ने लिखा कि उनका उद्देश्य महिलाओं के अनादर और अपमान पर सवाल उठाना नहीं था और ना ही सामंथा की भावनाओं को ठेस पहुंचाना।