साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) इन दिनों फिल्म ‘देवरा पार्ट-1’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसमें उनके एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अहम रोल में नजर आई थीं। इस मूवी के जरिए एक्ट्रेस ने साउथ में करियर की शुरुआत की। फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों से खास रिस्पांस नहीं मिला। ऐसे में फिल्म ना चल पाने पर जूनियर एनटीआर ने रिएक्शन दिया है और इसका ठीकरा दर्शकों पर फोड़ा है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
दरअसल, जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई तो की लेकिन इसे माउथ पब्लिसिटी नहीं मिल पाई। आलोचकों और दर्शकों से फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया ही मिली। इसका असर जूनियर एनटीआर पर भी देखने के लिए मिला। उन्होंने इस पर निराशा व्यक्त की और फिल्म के खराब प्रदर्शन के लिए दर्शकों जिम्मेदार ठहराया। उनका मानना है कि लोग फिल्म देखते समय उसे इन्जॉय नहीं करते हैं बल्कि इसका विश्लेषण करते हैं।
जूनियर एनटीआर ने फिल्म के प्रदर्शन को लेकर इंडिया टुडे से बात की और कहा कि एक दर्शक के तौर पर लोग नेगेटिव हो गए है। अब वो मासूमियत से किसी फिल्म का आनंद नहीं ले पा रहे हैं। एक्टर कहते हैं कि बच्चे बिना किसी एनालिसिस और बिना सोचे-समझे सिर्फ फिल्मों को इन्जॉय करते हैं। ‘देवरा’ एक्टर हैरानी जताते हुए कहते हैं कि आज लोगों में वो मासूमियत नहीं रह गई है। आज हर फिल्मों का विश्लेषण किया जाता है। लोग लगातार फिल्मों के बारे में फैसले लेते हैं और ज्यादा सोचते हैं। आखिर में उन्होंने उम्मीद जताई कि एक दिन ये चलन खत्म हो जाएगा।
OTT पर रिलीज होगी ‘देवरा’
जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ अब सिनेमाघरों के बाद जल्द ही ओटीटी पर भी दस्तक देने वाली है। इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी तक इसकी ओटीटी रिलीज डेट का मेकर्स की ओर से खुलासा नहीं किया गया है।
