तेलुगु सिनेमा में जब भी बड़े स्टार्स की बात होती है तो इसमें पहले नंबर पर प्रभास का नाम आता है फिर दूसरे नंबर पर जूनियर एनटीआर का। ऐसे में जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग बहुचर्चित फिल्म ‘देवरा’ (Devara) को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए वो पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, जो कि जल्द ही खत्म होने वाला है। इसे 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है और यहां पर मूवी ने छप्परफाड़ कमाई कर लिया है। चलिए बताते हैं एडवांस बुकिंग में फिल्म का हाल…

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘देवरा’ ने गुरुवार यानी कि 26 सितंबर तक 27.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। पूरे भारत में फिल्म के 10 लाख से ज्यादा करीब 11 लाख तक टिकट बिक चुके हैं। तेलुगु में फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है और वहां पर सबसे ज्यादा प्री-सेल्स में टिकट बिके हैं। यहां 10.33 लाख टिकट बिके हैं। इसके साथ ही अगर ब्लॉक सीट के आंकड़ों को भी जोड़ा जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, प्री सेल्स में ‘देवरा’ की कमाई का आंकड़ा 43.09 करोड़ पहुंच गया है, जो कि 50 करोड़ के ग्रॉस कलेक्शन के करीब है।

100 करोड़ के साथ करेगी ओपनिंग?

अब अगर जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘देवरा’ के फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो ट्रेड एनालिस्ट इसकी एडवांस बुकिंग को देखते हुए कयास लगा रहे हैं कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। क्योंकि इसका प्री-सेल्स बिजनेस वर्ल्डवाइड 50 करोड़ के बेहद ही करीब है। गुरुवार के एडवांस बुकिंग के बाद माना जा रहा है कि इसका आंकड़ा 43.09 करोड़ से बढ़कर 45 करोड़ का आंकड़ा पार हो सकता है। अगर फिल्म वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का बिजनेस करती है तो ये मेकर्स और स्टार्स के लिए बड़ी बात होगी और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को 100 करोड़ के साथ खाता खोलने वाली एक और फिल्म मिल जाएगी।

क्या तोड़ पाएंगे तेलुगु इंडस्ट्री का मिथक?

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में राजामौली को लेकर एक मिथक है। कहा जाता है कि राजामौली के साथ काम करने के बाद अगर कोई एक्टर किसी और डायरेक्टर के साथ काम करता है तो उसकी फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो जाती है। इसका सबसे ज्यादा संयोग भी जूनियर एनटीआर के साथ ही देखने के लिए मिला है। वहीं, जूनियर एनटीआर की आखिरी रिलीज RRR रही है, जिसे एस एस राजामौली ने ही डायरेक्ट किया था। इसके साथ ही ‘देवरा’ के जरिए एक्टर 6 साल के बाद अपनी सोलो फिल्म लेकर आ रहे हैं। ऐसे में सभी के मन में इस मिथक को लेकर सवाल चल रहा है कि जूनियर एनटीआर इस मिथक को तोड़ पाएंगे या नहीं।

राजामौली ने अपने करियर में 12 फिल्में दीं, जो बड़ी हिट रही हैं। जूनियर एनटीआर ने ‘राजामौली के श्राप’ के मिथक का सबसे ज्यादा सामना किया। उन्होंने राजामौली की पहली फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर 1’ (2002) में बतौर हीरो काम किया था। ये उनकी बतौर हीरो पहली फिल्म होने वाली थी लेकिन, इसकी रिलीज में थोड़ा वक्त लग गया। इससे पहले उनका ऑफिशियल डेब्यू फिल्म ‘Nannu Choodalani’ से हुआ था, जो कि फ्लॉप रही थी। इसके बाद राजामौली के साथ उनकी फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर 1’ को रिलीज किया गया था, जो कि उनके करियर की सबसे बड़ी हिट रही थी। इसके बाद एक्टर ‘सुब्बू’ में नजर आए थे और ये भी फ्लॉप साबित हुई थी।

राम चरण की फिल्म भी रही थी फ्लॉप

वहीं, जूनियर एनटीआर के साथ राजामौली की दूसरी फिल्म साल 2002 में ‘सिम्हाद्री’ आई थी। इसमें भी उन्होंने बतौर लीड हीरो काम किया था। फिल्म हिट रही। ये तेलुगु की सबसे बड़ी हिट बन गई थी। इसके बाद एक्टर ने अगली फिल्म ‘आंध्रवाला’ साल 2004 में काम किया, जो फ्लॉप रही। ऐसे में इसे लोगों ने नोटिस किया तो माना जाने लगा कि राजामौली के साथ काम करने के बाद उनके हीरो की अगली फ्लॉप हो रही है। गौरतलब है कि आपने नोटिस किया हो तो RRR में राजामौली के साथ काम करने के बाद राम चरण की अगली रिलीज फिल्म ‘आचार्य’ थी, जो फ्लॉप रही थी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जूनियर एनटीआर इस मिथक को तोड़ने में इस बार कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ को 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके जरिए वो पहली बार बॉलीवुड के दो स्टार जान्हवी कपूर और सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन कोरताला सिवा ने किया है।