एक्टर सूर्या (Suriya) साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। ऐसे में आज 23 जुलाई का दिन सूर्या के लिए बेहद ही खास है। आज ही के दिन वो अपना जन्मदिन मनाते हैं। अब वो 49 साल के हो गए हैं। 23 जुलाई, 1975 को चन्नई में हुआ था। वो एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं। वो फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं। जहां उनकी फिल्मों के चर्चे इंडस्ट्री में खूब रहते हैं वहीं, प्यार के चर्चे भी कम नहीं रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस ज्योतिका के साथ शादी की है। ऐसे में आज बर्थडे के मौके पर आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं।
सूर्या और ज्योतिका की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। फिल्मों में साथ काम करने के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। दोनों एक साथ सात फिल्मों में काम किया था। इसी दौरान इनके बीच नजदीकियां आई थी। शुरुआत में ज्योतिका को तमिल नहीं आती थी तो वो अच्छे से डायलॉग्स नहीं बोल पाती थीं, जिसमें उनकी मदद सूर्या करते थे। सूर्या उन्हें तमिल सिखाते थे। वो उनसे काफी इंप्रेस हुई थीं। एक्ट्रेस ने खुद एक बार सूर्या के बारे में उस बात का खुलासा किया था, जिसकी वजह से एक्टर उनके दिल-ओ-दिमाग पर राज करने लगे थे।
ऐसी थी पहली मुलाकात
दरअसल, एक्ट्रेस ज्योतिका ने साल 2018 में गैलाटा यूट्यूब चैनल और साल 2020 में बिहाइंडवुड्स यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी शादी और लव स्टोरी से जुड़ी बातें की थी। उन्होंने बताया कि दोनों पहली बार फिल्म ‘पूवेल्लम केट्टुप्पार’ की शूटिंग के दौरान मिले थे। उनके नेचर ने एक्ट्रेस को काफी अट्रेक्ट किया था। ज्योतिका ने सूर्या से शादी करने के फैसले के बारे में बताया था कि वो अपने लिए सूर्या को चाहती थीं। इसकी वजह थी कि वो सम्मान था, जो उनसे उन्हें मिला था। पहली मुलाका को लेकर एक्ट्रेस ने कहा था कि वो बहुत कैजुअली मिले और बात किया था, जो कि ज्योतिका को काफी पसंद आया था। इसके अलावा उन्होंने साथ में सात फिल्मों में काम किया था।
10 सालों तक साथ किया काम
इसके साथ ही ज्योतिका ने आगे बताया कि जब भी कोई डायरेक्टर एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक सीन शूट करने के लिए कहते थे तो वो निर्देशक के बताए हुए हद में रहकर एक्टिंग करते थे। कभी भी मौका का फायदा नहीं उठाते थे। साउथ एक्टर हमेशा ही दूसरी महिलाओं का सम्मान करते हैं और इसी सम्मान की वजह से वो उनसे अट्रेक्ट हो पाई थीं। ज्योतिका ने बताया कि करीब 10 सालों तक सुबह 9 से शाम 6 बजे तक का समय शूटिंग पर बिताया। इसी बीच सूर्या ने उन्हें प्रपोज किया और उन्होंने हां कह दिया था। फिर बिना सोचे समझे प्रपोजल के अगले महीने ही दोनों शादी कर ली थी।
इन फिल्मों में साथ किया है ज्योतिका और सूर्या ने काम
इसके अलावा अगर सूर्या और ज्योतिका की फिल्मों की बात की जाए तो दोनों ने ‘जून आर’, ‘पेराझगन’, ‘मायावी’, ‘पूवेल्लम केट्टुपर’, ‘उइरिले कलनथाथु’, ‘काखा काखा’ और ‘सिलुनु ओरू काधल’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। कपल की साथ में पहली फिल्म ‘पूवेल्लम केत्तुप्पर’ थीं। इसकी शूटिंग के समय ही सूर्या और ज्योतिका पहली बार मिले थे।
बहरहाल, अगर सूर्या के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो फिल्म ‘कंगुवा’ में नजर आने वाले हैं। इन दिनों उनकी इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। इसे 10 अक्टूबर, 2024 को रिलीज किया जाएगा। इसमें उनका सामना पहली बार बॉबी देओल के साथ होगा।