Happy Birthday Ramya Krishnan: बॉलीवुड हो या फिर साउथ, फिल्मों में एक्टर्स की एक्टिंग और लोगों की कहानी का पसंद आना काफी जरूरी होता है। इसकी वजह से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर पाती है। फिल्मों को हिट मानने के लिए कई कैटेगरी हो सकती है। लेकिन, अगर सब पहलू पर फिल्म का खरी उतरती है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस नहीं करती है तो उसे कमर्शियली फ्लॉप माना जाता है और आज कल तो हिट का आंकड़ा 500 करोड़ के पार और सुपरहिट का आंकड़ा 1000 करोड़ हो गया है। ऐसे में चलिए आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं, जिसने पहली बार 1000 करोड़ी फिल्म दी।
दरअसल, सिनेमा जगत में 1000 करोड़ी फिल्म देने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार राम्या कृष्णन हैं। राम्या आज अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 15 सितंबर, 1970 को चेन्नई में हुआ था। ऐसे में उनके बर्थडे के मौके पर आपको उनके बारे में बता रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर में हिंदी से लेकर साउथ तक में एक्टिंग का लोहा मनवाया है लेकिन, 45 की उम्र में जो नेम और फेम मिला वो पहले नहीं मिला था। उनकी किस्मत ‘बाहुबली’ में शिवगामी का रोल निभाकर चमकी थी। इस मूवी में उन्होंने शिवगामी से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था और पहली 1000 करोड़ कमाने वाली हिट फिल्म दी थी। ‘बाहुबली 2’ ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़े थे और नया इतिहास 1000 करोड़ से ज्यादा बिजनेस करने का रचा था।
13 साल की उम्र में शुरू किया था करियर
राम्या कृष्णन ने एक्टिंग में करियर की शुरुआत छोटी उम्र में ही कर दी थी। उन्होंने 13 साल की उम्र में पहली फिल्म में काम किया था, जिसका टाइटल ‘वेल्लई मनासु’ था। इसे 1984 में रिलीज किया गया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में साल 1993 में डेब्यू किया था। वो पहली बार हिंदी में यश चोपड़ा की फिल्म ‘परंपरा’ में दिखाई दी थीं। इसके अलावा डेविड धवन की ‘बनारसी बाबू’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में काम किया था।
श्रीदेवी ने किया मना और चमकी राम्या की किस्मत
आपको बता दें कि ‘बाहुबली’ में शिवगामी के रोल के लिए एस एस राजामौली की पहली पसंद श्रीदेवी थीं लेकिन, उन्होंने बिजी शेड्यूल की वजह से इसमें काम करने से मना कर दिया था। साथ ही फिल्म के लिए मोटी रकम भी मांगी थी। इसकी वजह से वो इसमें कास्ट नहीं हो पाईं और फिल्म राम्या की झोली में चली गई। इसके बाद क्या था ‘बाहुबली’ में शिवगामी का रोल एक्ट्रेस के लिए मील का पत्थर साबित हुआ।
बहरहाल, अगर राम्या कृष्णन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार साल 2019 में रिलीज हुई एमएक्स प्लेयर की ‘क्वीन’ में देखा गया था। इससे उन्होंने ओटीटी पर डेब्यू किया था। ऐसे में उनकी आने वाली फिल्म ‘देवरा’ में नजर आने वाली हैं।