बॉलीवुड हो या फिर साउथ, एक्टिंग करियर में अपनी पहचान बना पाना काफी मुश्किल होता है। इसमें कुछ को सफलता मिलती है तो कुछ को असफलता। इसी में से कुछ ऐसे होते हैं, जो दो चार फिल्मों से हिट होते हैं लेकिन, फिर कुछ समय के बाद पर्दे से ही गायब हो गए। ऐसे में आज आपको साउथ की उस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिसने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्मों से की थी मगर, पहचान टीवी से मिली। ये कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी हैं।

दरअसल, अनीता हसनंदानी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 14 अप्रैल 1981 में हुआ था। उनका असली नाम नताशा हसनंदानी (Natasha Hassanandani) है। वो हिंदी के अलावा कन्नड़ और तमिल फिल्मों के लिए भी जानी जाती हैं। अनीता एक सिंधी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत फिल्मों से पहले मॉडलिंग से की थी। एक्ट्रेस ने फिल्मों में एंट्री तेलुगू मूवी ‘नुव्वु नेनू’ से साल 2001 में की थी। इसके साथ ही अनीता ने बॉलीवुड में तुषार कपूर की फिल्म ‘कुछ तो है’ से करियर शुरू किया था, लेकिन यहां वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। इसके बाद एक्ट्रेस ने टीवी की रुख किया।

टीवी सीरियल्स से मिली पहचान

अनीता हसनंदानी ने जब बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम कर लिया और पहचान नहीं मिल पाई तो उन्होंने टीवी का रुख किया जहां से वो घर-घर में फेमस हो गईं। एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया में ‘कभी सौतन कभी सहेली’ से कदम रखा था। इसके बाद वो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसम से’ और ‘ये हैं मोहब्बतें’ में नजर आई थीं। टीवी में एक्ट्रेस को एकता कपूर के सीरियल ‘नागिन’ से घर-घर में पहचान मिली थी।

वहीं, अनीता की हिंदी फिल्मों की बात की जाए तो इसमें ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘हीरो’और ‘कुछ तो है’ जैसे फिल्में हैं। उनका पॉपुलर गाना ‘दिल डिंगडॉन्ग डोले’ तुषार कपूर के साथ काफी हिट रहा था।

डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं अनीता

आपको बता दें कि अनीता हसनंदानी डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं। उनका शुरुआती करियर कुछ खास नहीं रहा। फिल्मों और टीवी सीरियल्स के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। काम ना मिलने की वजह से एक्ट्रेस डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। इस संघर्ष के समय उनके लिए एकता कपूर लकी साबित हुई थीं। उन्हें ‘कभी सौतन कभी सहेली’ में काम करने का मौका मिला और यहां से किस्मत बदल गई। इसके बाद वो ‘नागिन 3’ में नजर आईं और हिट हो गईं।