सिनेमा जगत में को-स्टार्स के साथ एक्टर्स के अफेयर के चर्चे होना आम बात है। कई बार इसमें कुछ रिश्तों में सच्चाई होती है तो कुछ महज अफवाह बनकर ही रह जाती हैं। फिर चाहे वो बॉलीवुड हो या फिर साउथ। ऐसे में आज हम आपको साउथ की उस अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं, जिनकी शादी की चर्चा धनुष ही नहीं बल्कि किच्चा सुदीप से भी रही लेकिन, 48 की उम्र में भी वो अकेली हैं और बतौर सिंगल मदर बच्चों की परवरिश कर रही हैं। उन्होंने शादी के 13 साल बाद पति को खो दिया था। उनकी लाइफ किसी ट्रेजेडी से कम नहीं रही। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस मीना हैं। चलिए बताते हैं उनके बारे में…

दरअसल, साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस मीना आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 16 सितंबर, 1976 को चेन्नई में हुआ था। उन्होंने अपने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उनकी पहली फिल्म ‘नंजंगल’ थी। इसे 1982 में रिलीज किया गया था। उन्होंने अपने करियर में तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया है। वो बेहतरीन एक्ट्रेस तो हैं ही साथ ही एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। फिल्मों और एक्टिंग को लेकर वो खूब सुर्खियों में रही हैं लेकिन, उससे कम चर्चा उनकी निजी जिंदगी की नहीं रही है।

शादी के 13 साल बाद पति को खोया

साउथ एक्ट्रेस मीना ने अपनी निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। शादी के 13 साल बाद ही एक्ट्रेस ने अपने पति को खो दिया था। उन्होंने बैंग्लौर बेस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर विद्यासागर के साथ 12 जुलाई, 2009 को शादी की थी। इस शादी से इनकी बेटी नैनिका हैं। इसके 13 साल बाद 2022 में विद्यासागर का लंग्स इंफेक्शन की वजह से निधन हो गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस अकेली हो गईं और उन्होंने अपनी बेटी की परवरिश अकेले की। फिल्मों में काम किया।

एक नहीं दो एक्टर्स से रही शादी की चर्चा

एक्ट्रेस मीना पति के निधन के बाद अकेली हो गई थीं। उन्होंने बतौर सिंगल मगर बेटी की परवरिश की। फिल्मों में काम किया लेकिन, एक समय फिर से आया जब वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर हेडलाइन्स में काफी रही थीं। साल 2022 में खबर सामने आई थी कि एक्ट्रेस मीना ने कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप के साथ गुपचुप शादी कर ली थी। दोनों ने साथ में साल 2003 में फिल्म ‘स्वाती मुथु’ और 2006 में आई फिल्म ‘माय ऑटोग्राफ’ में काम किया था। बॉलीवुडशादीज.कॉम में छपी रिपोर्ट के अनुसार, मीना और किच्चा सुदीप की शादी की अफवाहें रही हैं, जिस पर एक्ट्रेस ने बाद में रिएक्शन देते हुए गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने बताया था कि वो दोनों अच्छे दोस्त हैं। इतना ही नहीं, मीना ने ये भी कहा था अगर वो शादी करती हैं तो वो कभी भी इसे नहीं छुपाने वालीं।

इसके साथ ही मीना का नाम धनुष संग भी जुड़ चुका है। पिछले साल जब धनुष अपनी वाइफ के साथ तलाक की खबरों के लेकर चर्चा में थे तो उसी समय उनका नाम एक्ट्रेस मीना से जुड़ा था। खबर रही थी कि दोनों शादी करने वाले हैं। हालांकि, बाद में मीना ने शादी की अफवाहों पर रिएक्शन भी दिया था। न्यूज18 में छपी खबर के अनुसार, मीना ने शादी की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उनकी प्रायोरिटी अभी उनकी बेटी नैनिका हैं। वो उन्हें अच्छा भविष्य देना चाहती हैं, जिसके लिए एक्ट्रेस अकेले ही काफी हैं। यहां उन्होंने सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया था।