टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ और ‘करिश्मा का करिश्मा’ से घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। वो 32 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 9 अगस्त, 1991 को मुंबई में हुआ था। एक्ट्रेस ने बहुत छोटी उम्र में ही छोटे पर्दे पर अच्छा खासा नाम कमा लिया था। लेकिन, आपको पता है कि हंसिका अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। उनकी निजी जिंदगी में काफी कॉन्ट्रोवर्सी रही है। कभी सहेली का घर तोड़ने तो कभी बड़ा होने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन लेने के लिए विवादों में रही हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं उनकी कॉन्ट्रोवर्सियल लाइफ के बारे में।
हंसिका मोटवानी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्होंने ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर मूवी कोई मिल गया (Koi Mil Gaya) जैसी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है और बचपन से लेकर अब तक खूब नाम कमाया है। चाइल्ड आर्टिस्ट के बाद हंसिका ने साउथ सिनेमा में बतौर लीड एक्ट्रेस भी खूब धमाल मचाया है। जब वो 15 साल की थीं तो उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘देसमुदुरु’ में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था। फिल्मी दुनिया में भी उन्होंने खूब नाम कमाया। लेकिन, जब उन्होंने फिल्मों से पर्दे पर वापसी की तो उन पर हार्मोनल इंजेक्शन लेने के आरोप लगे थे। आरोप थे कि उनकी मां ने उन्हें जल्दी बड़ा होने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन दिया था।
हार्मोनल इंजेक्शन के विवाद पर हंसिका और मां ने दिया था रिएक्शन
हार्मोनल इंजेक्शन के विवाद पर हंसिका ने एक बार बात भी की थी और कहा था कि ये सेलिब्रिटी होने की कीमत है। जब वो 21 सला थीं तो उन्होंने इस बकवास के बारे में सुना था और लिखा था। एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर वो इसे उस समय सहन कर सकती थीं तो इसे अब भी सह सकती हैं। वहीं, इस पर उनकी मां ने भी रिएक्शन दिया था और कहा था कि अगर ये सच है तो वो टाटा, बिड़ला से अमीर भी हो चुकी हैं। हंसिका की मां ने कहा था कि लोग ऐसी चीजें लिखते हैं उनके पास दिमाग नाम की चीज नहीं होती? वो लोग पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनका मानना है कि उनकी बेटियां 12-16 साल की उम्र के बीच बड़ी हो जाती हैं।
सहेली का पति चुराने का लगा था आरोप
इसके साथ ही हंसिका मोटवानी अपनी शादी को लेकर भी विवादों में खूब रही हैं। एक्ट्रेस पर अपनी दोस्त का घर तोड़ने का आरोप लगा था। दरअसल, उन्होंने बेस्ट फ्रेंड रिंकी के पति सोहेल कथूररिया से शादी की थी। रिंकी और सोहेल की कुछ साल पहले शादी हुई थी, जिसमें हंसिका ने भी शिरकत की थी। फिर जैसे ही हंसिका ने सोहेल के साथ शादी का ऐलान किया तो लोग उन पर आरोप लगाने लगे थे कि उन्होंने दोस्त का घर तोड़ दिया और पति चुरा लिया। इस पर वो खूब ट्रोल की गई थीं। इस विवाद पर सोहेल और हंसिका ने दोनों ने रिएक्शन दिया था।
‘पति’ चुराने के आरोप पर क्या बोलीं हंसिका?
सोहेल ने साफ किया था कि हंसिका ने उनका घर नहीं तोड़ा है। बल्कि उनके प्रेम कहानी शुरू होने से पहले ही रिंकी के साथ उनकी शादी टूट चुकी थी। वहीं, हंसिका ने कहा था कि लोग उन पर इसलिए आरोप लगा रहे हैं क्योंकि वो उन्हें पहले से जानती थीं और एक पब्लिक फिगर हैं। लोगों के लिए उन्हें विलेन बनाना बहुत आसान है। इसे उन्होंने सेलिब्रिटी होने की कीमत चुकाने की बात कही थी।
हंसिका मोटवानी का वर्कफ्रंट
बहरहाल, अगर हंसिका मोटवानी की वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को काफी इन्जॉय कर रही हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हंसिका सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर लुक्स और सिजलिंग अदाओं को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं। उन्हें लेकर चर्चा है कि वो तमिल फिल्म ‘राउडी बेबी’ में नजर आने वाली हैं।