Devara Release Trailer Hindi: साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवरा’ (Devara) को लेकर चर्चा में हैं। इसमें बॉलीवुड स्टार्स सैफ अली खान और जान्हवी कपूर लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। इसके जरिए पहली बार जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर देखने के लिए मिलने वाली है। मूवी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। उससे पहले ये रिलीज होती है इसका नया ट्रेलर जारी किया गया है, जिसमें साउथ एक्टर का सामना सैफ अली खान से होता दिखाई दे रहा है। इसमें दमदार एक्शन सीक्वेंस देखने के लिए मिल रहे हैं।
जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ का इसके पहले ही एक ट्रेलर जारी किया गया था, जिसमें साउथ एक्टर का दमदार एक्शन देखने के लिए मिला था। उनकी फिल्म के दूसरे ट्रेलर में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर का सामना सैफ अली खान से तो होता ही है साथ ही उनका सामना अपने जुड़वा किरदार से भी होता है। इसमें कई कमाल के सीक्वेंस देखने के लिए मिल रहे हैं, जिसमें समंदर में और किनारे पर फाइट, पानी के अंदर के कुछ सीन्स, सैफ और जूनियर एनटीआर के फाइट सीक्वेंस भी हैं। ये सब कुछ कमाल का है, जो नए ट्रेलर में देखते ही बन रहा है। इस ट्रेलर को हिंदी समेत तेलुगु, तमिल समेत साउथ की कई भाषाओं में जारी किया गया है।
30-38 दिनों तक अंडर वॉटर किए गए शूट
आपको बता दें कि ‘देवरा’ का पहला ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही जारी किया गया था। इसके लॉन्चिंग का एक इवेंट भी हैदराबाद में रखा गया था, जिसमें सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर और कोरताला शिवा पहुंचे थे। इस दौरान जूनियर एनटीआर ने फिल्म को लेकर बताया था कि इसमें हाई एक्शन सीक्वंस हैं। पानी के अंदर भी कुछ सीक्वंस को शूट किए गए थे। जूनियर एनटीआर ने बताया था कि करीब 30-38 दिनों तक अंडर वॉटर भी कुछ सीन्स की शूटिंग्स की गई है। उन्होंने बताया कि इसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन हैं।
बहरहाल, अगर ‘देवरा’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके जरिए जान्हवी कपूर साउथ में डेब्यू कर रही हैं। वहीं, सैफ, जान्हवी और जूनियर एनटीआर की जोड़ी इसके जरिए पहली बार स्क्रीन पर साथ में नजर आने वाली है। इसके लिए फैंस काफी बेताब हैं।