साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म ‘देवरा’ (Devara Part 1) की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसके जरिए पहली बार जान्हवी कपूर साउथ सिनेमा में काम करते हुए नजर आने वाली हैं। फिल्म में सैफ अली खान भी हैं, जो एक दमदार विलेन की भूमिका में हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज के इंतजार के बीच इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है और इसने धमाकेदार कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में चलिए बताते हैं फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कितना कलेक्शन कर लिया है और ओपनिंग डे पर कैसा हाल होने वाला है।
एसएस राजामौली की फिल्म RRR से धमाल मचाने के बाद जूनियर एनटीआर फिल्म ‘देवरा’ के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। इसके ट्रेलर और गानों को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। ऐसे में अब सभी फिल्म पर नजरें गड़ाए हुए बैठे हैं कि ये फिल्म ‘RRR’ के जैसे परफॉर्म कर पाती है या नहीं।
वहीं, ‘देवरा’ की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही इसके टिकट धड़ल्ले से बुक हो रहे हैं। sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की एडवांस बुकिंग सोमवार को शुरू हुई थी और 24 घंटे में इसके दो लाख से ज्यादा टिकट बिक गए थे। इसके साथ ही बुधवार की सुबह तक 48 घंटों में इसके 6.77 लाख टिकट की प्री-सेल्स बुकिंग हो चुकी है, जिसके बाद इसका घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17.33 करोड़ रुपए पहुंच गया है। वहीं, इसका ग्रॉस कलेक्शन 29.10 करोड़ तक हो गया है। ऐसे में सोमवार की तुलना में देखा जाए तो मंगलवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग कमाल की हुई है और इसमें तगड़ी उछाल दर्ज की गई है।
हिंदी नहीं, तेलुगु में किया सबसे ज्यादा बिजनेस
इसके साथ ही अगर ‘देवरा’ के हिंदी में एडवांस बुकिंग के बारे में बात की जाए तो इसे देशभर में तेलुगू के साथ ही तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाना है। इसके सबसे ज्यादा टिकट 6.64 लाख टिकट तेलुगु वर्जन में बिकी हैं। इस तेलुगु वर्जन से ही सिर्फ 17.14 करोड़ की कमाई हुई है। वहीं, हिंदी में दो दिनों में फिल्म ने 1.62 करोड़ का बिजनेस किया है। ऐसे में अब बुधवार और गुरुवार की एडवांस बुकिंग पर सभी की नजरें हैं। देखना होगा कि फिल्म रिलीज से पहले इन दो दिनों में और कितने का कलेक्शन कर पाती है।
फर्स्ट डे कलेक्शन प्रीडिक्शन
इतना ही नहीं, जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ ने विदेश में भी अच्छा खासा बिजनेस किया है। यहां दो दिनों में ही फिल्म के 50 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं। ऐसे में अगर एडवांस बुकिंग में फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो वर्ल्डवाइड के बाद इसका ग्रॉस कलेक्शन 50 करोड़ के करीब पहुंच गया है। ऐसे में देखना और भी दिलचस्प होगा कि फिल्म पहले दिन किस मूवी का रिकॉर्ड तोड़ती है और ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर पाती है।
आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर की पिछली सोलो हीरो फिल्म ‘अरविंदा समेथा’ थी, जिसे साल 2018 में रिलीज किया गया था। इसके 6 साल बाद Jr NTR पर्दे पर सोलो हीरो फिल्म लेकर आ रहे हैं।