Devara advance booking in USA: साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) इन दिनों फिल्म ‘देवरा’ (Devara) को लेकर चर्चा में हैं। इस मूवी के जरिए जूनियर एनटीआर बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के साथ पहली बार रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं। फैंस इस जोड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब है। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में अब इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही विदेश में बंपर कमाई कर ली है। मूवी के धड़ल्ले से टिकट बिक रहे हैं।
जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘देवरा’ की एडवांस बुकिंग कई जगह ओपन हो चुकी है और इसने पहले ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। फिल्म ने यूएसए में ट्रेंड सेट कर दिया है। प्री-सेल बुकिंग में ही फिल्म के 45 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। इसके साथ ही एक रिकॉर्ड बन गया है। इसकी एडवांस बुकिंग सोमवार की रात तक 45 हजार से ज्यादा हो चुकी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग की यूएसए रिपोर्ट ‘देवरा’ के इंस्टाग्राम पेज से शेयर की गई है। इसे शेयर करने के साथ ही लिखा गया है कि फिल्म इतिहास रचने के लिए तैयार है।
इसके साथ ही ‘देवरा’ के इंस्टाग्राम पेज से एक और पोस्ट शेयर की गई है। इस पोस्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में 1.75 मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर लिया है। अगर भारतीय रुपए में मूवी के इस कलेक्शन की बात की जाए तो ये 14 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस विदेश में एडवांस बुकिंग में कर चुकी है। जबकि अभी फिल्म की रिलीज को 10 दिन का वक्त है। ऊपर से अभी इंडिया में भी इसकी एडवांस बुकिंग शुरू होना बाकी है। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म एडवांस बुकिंग में किस-किस के रिकॉर्ड्स तोड़ती है और पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन करती है।
जान्हवी कपूर करेंगी साउथ में डेब्यू
आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का पहला पार्ट 26 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रहा है। इसकी रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वहीं, जान्हवी कपूर ‘देवरा’ से साउथ में डेब्यू कर रही हैं। ये उनकी पहली फिल्म है। साथ ही इसके जरिए वो पहली बार जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर और कई गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं।