South Adda: चियान विक्रम की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तंगलान’ को लेकर दर्शक उत्साहित हैं। साउथ की इस थ्रिलर फिल्म की रिलीज का वेट दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं। फिल्म 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है, मगर उससे पहले फैंस को एक तगड़ा सरप्राइज मिला है। फिल्म का नया पोस्ट रिलीज हो गया है। ये पोस्टर प्रोडक्शन कंपनी ग्रीन स्टूडियोज ने शेयर किया है, जिसमें चियान विक्रम एक छड़ी पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

स्टूडियो ग्रीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करके बताया गया है कि 15 अगस्त के मौके पर तंगलान से मिल सकेंगे। पोस्टर में चियान विक्रम को एक छड़ी पकड़े हुए दिखाया गया है और उनके पीछे एक बड़ी भीड़ है। इस कमाल की फिल्म को बेहद टैलेंटेड डायरेक्टर पा रंजीत ने डायरेक्ट किया है।

पोस्टर शेयर करते मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, “खून-पसीने से हम संघर्ष की गहराइयों से ऊपर उठते हैं ❤️‍?#ThangalaanFromAug15 ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘तंगलान’ में आपको KGF (कोलार गोल्ड फील्ड) की असली कहानी देखने को मिलने वाली है, इस फिल्म में भारतीय पौराणिक कहानी का भी खास हिस्सा होगा। इस फिल्म की ओरिजनल कहानी के साथ दर्शकों को शानदार विजुअल एक्सपीरियंस करने मौका मिलेगा। फिल्म के वीएफएक्स पर बहुत काम किया गया है।

इस फिल्म में आपको मालविका मोहनन भी नजर आएंगी जो आरती के रोल में हैं। वो एक जादूगरनी के रोल में हैं जिसके पास बहुत ताकत है। फिल्म में मालविका की टक्कर विक्रम से होगी और पर्दे पर देखना ये काफी थ्रिलिंग होने वाला है। तंगलान 15 अगस्त 2024 को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी।