कोरोना काल के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया है। एक के बाद एक बड़ी फिल्में रिलीज कर खूब कमाई कर रहे हैं। साल 2021 में कोविड महामारी के बाद जहां बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप हो रही थीं वहीं, इसी बीच ‘पुष्पा’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी साउथ की फिल्मों को रिलीज किया गया। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बवंडर ही ला दिया। यहां से साउथ फिल्मों का ट्रेंड शुरू हुआ और लोगों ने इसे स्वीकारा भी। फिर ‘आर आर आर’ आई। इसने भी कमाल का कलेक्शन कर इतिहास ही रच दिया। इन सबके बीच साल 2023 हिंदी सिनेमा का रहा। दक्षिणी फिल्मों का खास कनेक्शन नहीं रहा। ऐसे में अब साल 2024 में कई बड़ी फिल्मों में पर लोगों की निगाहें टिकी हैं। इसमें ‘पुष्पा 2’, ‘देवरा चैप्टर 1’, ‘कांतारा चैप्टर 1’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल है। इसी में से एक चियान विक्रम की ‘तंगलान’ भी है।

चियान विक्रम की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तंगलान’ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें दमदार एक्शन के साथ एक दमखम वाली स्टोरी की झलक भी देखने के लिए मिली है। ट्रेलर के सामने आने के बाद फिल्म के चर्चे चारों तरफ होने लगे। फैंस इसकी रिलीज को लेकर एक्साइटेड हो गए। ये साल की साउथ की बड़ी फिल्मों में माना जा रहा है। इन सबके बीच अब ‘तंगलान’ की स्टोरी को लेकर खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि फिल्म के जरिए मेकर्स ‘KGF (कोलार गोल्ड फील्ड)’ की असली कहानी लेकर आ रहे हैं। इसका भारतीय पौराणिक कथाओं से भी खास कनेक्शन माना जा रहा है।

‘तंगलान’ की कहानी को लेकर करीबी सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इसकी कहानी KGF (कोलार गोल्ड फील्ड) की असली स्टोरी को बताती है। इसमें भारतीय पौराणिक कथाओं का एक खास हिस्सा भी होने वाला है। कहानी में भारतीय पौराणिक कथाओं के कुछ एलिमेंट्स को शामिल किया गया है, जिसे ओरिजनल कहानी के साथ मिलाकर दर्शकों को एक कमाल का विजुअल एक्सपीरियंस करने मौका मिलेगा।

चियान विक्रम का दिखा कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन

फिल्म ‘तंगलान’ में चियान विक्रम का कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन भी देखने के लिए मिला है। इसमें उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है। बड़ी दाढ़ी और बड़े बालों में एक्टर दमदार एक्शन करते दिख रहे हैं। दमदार एक्शन से सजी इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर पा. रंजीत ने किया है। ट्रेलर के सामने आने के बाद फैंस अब इसकी कहानी को और भी जानने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। फिल्म में चियान विक्रम के साथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन भी हैं। वह अलौकिक शक्तियों वाली जादूगरनी की भूमिका निभा रही हैं, जो कहानी में और रोमांच जोड़ती हैं। फिल्म में विक्रम और मालविका के बीच एक बड़ा टकराव देखने के लिए मिलने वाला है, जिसे पर्दे पर देखना थ्रिल से भरपूर होगा।

वहीं, अगर ‘तंगलान’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है।

इस दिन रिलीज होगा पहला गाना

इन सबके बीच फिल्म ‘तंगलान’ के पहले गाने ‘मुर्गा मुर्गी’ का ऐलान कर दिया गया है। स्टूडियो ग्रीन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पेज से गाने का टीजर शेयर किया गया है। इस गाने को बुधवार यानी कि 17 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।