सिनेमा जगत के मेगास्टार चिरंजीवी ना केवल साउथ फिल्मों के लिए जाने जाते हैं बल्कि वो दक्षिणी सिनेमा के एक ऐसे स्टार एक्टर हैं, जो हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। फिल्मों में पिछले 4 दशकों से एक्टिव हैं। करीब 45 साल के करियर में चिरंजीवी ने 156 फिल्मों के 537 गानों में 24 हजार डांस मूव्स किए हैं। ऐसे में अब इसी रिकॉर्ड की वजह से उनका नाम गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज हो गया है। इस खास मौके पर उनके साथ बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी मौजूद थे। उन्होंने उनकी प्रशंसा की और खुद को साउथ स्टार का बड़ा फैन बताया है।
चिरंजीवी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड जैसे सम्मान 22 सितंबर, 2024 को दिया गया। ये वो दिन था, जब एक्टर ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की थी। आपको बता दें कि 22 सितंबर, 1978 को चिरंजीवी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस सम्मान को लेकर चिरंजीवी का कहना है कि उन्होंने कभी भी इसके बारे में सोचा नहीं था कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिलेगी। उनके पूरे फिल्मी करियर में डांस उनकी लाइफ का हिस्सा बन गया था।
आमिर खान के हाथों से मिला सम्मान
इस कार्यक्रम में चिरंजीवी के साथ ही आमिर खान भी मौजूद थे। उन्होंने कहा था कि चिरंजीवी गारू के वो बहुत बड़े फैन हैं। इतना ही नहीं मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने ये भी कहा था कि वो उन्हें एक बड़े भाई के तौर पर ही देखते हैं। उन्होंने खुशी भी जताई कि ये सम्मान चिरंजीवी को दिया जा रहा है। उनके डांस मूव्स की भी आमिर ने तारीफ की। चिरंजीवी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का ये सम्मान आमिर खान के हाथों दिया गया है। उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई है।
तेलंगाना सीएम ने दी बधाई
चिरंजीवी को ये सम्मान दिए जाने पर तेलंगाना के सीएम ए रेवंत रेड्डी ने भी बधाई दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा कि ये तेलुगु के लोगों के लिए गर्व की बात है। तेलुगु के लोकप्रिय एक्टर चिरंजीवी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली।
इन अवॉर्ड्स से भी हो चुके सम्मानित
आपको बता दें कि चिरंजीवी साउथ के जाने-माने सितारे हैं। उन्होंने तेलुगु और हिंदी के साथ ही तमिल और कन्नड़ की फिल्मों में भी काम किया है और बड़ी हिट दे चुके हैं। इतना ही नहीं, चिरंजीवी को गिनीज बुक से पहले पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था। इसके अलावा 2006 में उन्हें पद्म भूषण भी मिल चुका है।